एजुकेशन डेस्क (वीक रिपोर्ट) : Vivacious Vibrance : इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स (कैंट जंडियाला रोड) में नन्हें-मुन्नो ने विवेशियस वाइब्रेंस कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का आरंभ श्री गणेश वंदना से हुआ, जिसे कक्षा डिस्कवरर्स के बच्चों ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात आए हुए अभिभावकों का बच्चों द्वारा स्वागत किया गया। मुख्यातिथि की भूमिका गुरमीत कौर (कोऑर्डिनेटर इनोकिड्स) ने निभाई। भारत विशेष में पाई जाने वाली सभी ऋतुओं पर बच्चों की नृत्य-प्रस्तुति में भारतीय संस्कृति की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
यह भी पढ़ें : New Name of Royal World School : द रॉयल वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल अब जाना जाएगा ‘इनोसेंट हार्ट्स स्कूल’ के नाम से
सर्वप्रथम कक्षा एक्सप्लोरर्स के बच्चों द्वारा ग्रीष्म ऋतु पर ‘समर-समर-समर’, ‘व्हाट डू यू लाइक टू समर’ नृत्य ने समां बाँध दिया। तत्पश्चात डिस्कवरर्स द्वारा वर्षा ऋतु पर प्रस्तुत नृत्य ‘बरसो रे मेघा’ ने सबका मन मोह लिया। स्कॉलर्स द्वारा वसंत ऋतु पर प्रस्तुत नृत्य ‘रुत आ गई रे’ सबके आकर्षण का केंद्र रहा। शीत ऋतु पर कक्षा डिस्कवरर्स व स्कॉलर्स द्वारा प्रस्तुत नृत्य ‘स्नो-स्नो’ ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इनोसेंट हार्ट्स के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य हिप-हॉप सबके द्वारा सराहा गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा वोट ऑफ थैंक्स पढ़ा गया।
Vivacious Vibrance : मंच संचालन की भूमिका भी छोटे बच्चों के द्वारा ही निभाई गई। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की। अलका अरोड़ा (डिप्टी डायरेक्टर इनोकिड्स) ने बताया कि इस तरह की गतिविधियाँ करवाने का उद्देश्य बच्चों के मन से मंच-भय दूर करना तथा उनमें आत्मविश्वास जागृत करना है। उन्होंने अभिभावकों को कहा कि वे बच्चों में नैतिक मूल्य भरने का भरसक प्रयास करें। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Download Our Mobile App for News of India and Abroad
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------