लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट): लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी की जीत का जश्न अभी थमा भी नहीं था कि शनिवार रात बदमाशों ने उनके करीबी बरौलिया गांव के पूवज़् प्रधान और भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व मंत्री मोहसिन रजा समेत भाजपा के कई बड़े नेता पूर्व प्रधान के घर पहुंचे और परिवारजन को ढांढ़स बंधाया। स्मृति ने कहा कि जिसकी वजह से हत्या हुई है वह अब कभी अमेठी नहीं आ पाएगा। इधर, लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो अंतिम यात्रा में स्मृति ने घर से श्मशान तक पूर्व प्रधान की अर्थी को कांधा दिया। जगाकर मारी गोली सुरेंद्र सिंह शनिवार रात कमाल नगर स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर के करीब स्थित अपने मकान के बाहर सोए हुए थे। रात करीब सवा ग्यारह बजे बाइक से पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने उन्हें जगाया और गोली मार दी। वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचते, बदमाश भाग खड़े हुए। उन्हें इलाज के लिए पहले जायस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया। रायबरेली में भी चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देख लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन, रास्ते में बछरावां के निकट पूवज़् प्रधान ने दम तोड़ दिया। फिर भी, स्मृति ईरानी के कहने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लखनऊ में ही डॉक्टरों के पैनल ने उनका पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुरेंद्र के सिर में एक गोली मारे जाने की पुष्टि हुई है। स्मृति ईरानी ने सुरेंद्र सिंह की हत्या को अमेठी के लोगों को डराने और विघटित करने की साजिश करार दिया है। उन्होंने सुरेंद्र सिंह के परिवार को भरोसा दिलाया कि हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए वह सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगी। स्मृति ने पूर्व प्रधान की दोनों बेटियों के साथ ही उनकी पत्नी, मां, भाई व बेटे से मुलाकात कर उन्हें दिलासा दी कि आज से यह परिवार मेरा है और इसकी जिम्मेदारी भी मेरी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------