मैड्रिड (वीकैंड रिपोर्ट)- FIFA World Cup 2022 : फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल अर्जेंटीना ने जीत लिया है। वहीं मैच में हार से फ्रांस में रोष है। टीम के हजारों फैंस ने सोमवार को पेरिस में दंगे शुरू कर दिए। गाड़ियां तोड़ीं और आगजनी की। पेरिस के अलावा कई अन्य शहरों तक ये हिंसा फैल गई। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी। पेरिस में हजारों पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लेओन, नीस में भी हिंसक घटनाएं हुई हैं। पेरिस के मशहूर चैम्प्स एलीसीस में भी फैंस आपस में भिड़ गए।
यह भी पढ़ें : Ruckus in Karnataka Assembly : वीर सावरकर की तस्वीर लगाने पर कर्नाटक विधानसभा में हंगामा
FIFA World Cup 2022 : एक यूजर ने ट्वीट किया, ”फ्रांस के ल्योन की सड़कों पर दंगे होते ही लोग अपनी कारों में भाग गए, सच में यह दुखद, गलत और अस्वीकार्य है! लगता है पागल हो गई है दुनिया।” एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”विश्व कप के फाइनल में राष्ट्रीय टीम की हार के बाद फ्रांस में हिंसक दंगे हुए।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------