अहमदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) TMC Spokesman Arrested in Morbi case –तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress ) के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन (MP Derek O’Brien)ने दावा किया है कि पार्टी प्रवक्ता साकेत गोखले (Saket Gokhale) को मोरबी पुल ढहने (Morbi bridge collapse) पर उनके ट्वीट को लेकर गुजरात पुलिस (Gujarat Police ) ने गिरफ्तार कर लिया है। ओ’ब्रायन ने एक ट्वीट में कहा, “टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साकेत ने सोमवार को रात नौ बजे नई दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भरी।
टीएमसी सांसद ने इसे “गढ़ा हुआ मामला” बताते हुए कहा कि मोरबी पुल ढहने पर साकेत गोखले के ट्वीट को लेकर अहमदाबाद साइबर सेल में मामला दर्ज किया गया था। ओ’ब्रायन ने कहा, “यह सब AITC के अधिकारी और विपक्ष को चुप नहीं करा सकता है। बीजेपी राजनीतिक प्रतिशोध को दूसरे स्तर पर ले जा रही है।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------