एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : NAVRAS- The Essence of Life : सीटी पब्लिक स्कूल ने नवरस -जीवन का सार थीम पर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चरणजीत सिंह चन्नी सीटी ग्रुप के चेयरमैन, को -चेयरपर्सन परमिंदर कौर डॉ मनबीर सिंह सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हरप्रीत सिंह सीटी ग्रुप के वाईस चेयरमैन सीटी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल दलजीत राणा वाईस प्रिंसिपल सुखदीप कौर के द्वारा ज्योति प्रज्जलित करके हुई।
यह भी पढ़ें : Student Chess champion in Khed Mela : Innocent Hearts के विद्यार्थी खेल-मेला में बने चैॅस चैंपियन, ट्रॉफी के साथ जीता नकद इनाम
इस उत्सव में छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य कव्वाली, वेस्टर्न डांस , हास्य से भरपूर पंजाबी नाटक, देशभक्ति माइम, और भांगड़ा जैसे परफॉरमेंस लोगो बेहद पसंद आये। प्रिंसिपल दलजीत राणा ने पिछले सेशन की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से स्कूल की उपलब्धियों को साझा किया। इसके साथ ही मेधावी छात्र लगभग 37 छात्रों को सम्मानित किया गया और अन्य इंटर स्कूल और सहोदय प्रतियोगिताओं में विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा की सीटी पब्लिक स्कूल 25 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है ।
NAVRAS- The Essence of Life : चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने संबोधन में कहा कि सीटी पब्लिक स्कूल जालंधर के जानेमाने स्कूलों मैं से एक है और इस स्कूल ने शिक्षा के माध्यम में 25 साल पूरे किए है और इस सफलता की इतनी ऊंचाई तक ले जाने का श्रेय पूरी सीटी टीम के मेंबर और उनके द्वारा समर्पित प्रयासों को जाता है। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल सीखने के सभी क्षेत्रों में मुख्य भूमिका निभाता है और खुद के लिए एक जगह बनाने के लिए स्कूल को बधाई देता हूं। प्रिंसिपल दलजीत राणा और वाइस प्रिंसिपल सुखदीप कौर ने सभी का धन्यवाद किया समारोह में उपस्थित सभी लोगों का हार्दिकअभिनंदन किया और इसके साथ कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------