एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Excellence in Higher Education Award : हंस राज महिला महाविद्यालय को 8वें फिक्की हायर एजुकेशन अवार्ड एक्सीलेंस अवार्डस, नई दिल्ली में ‘एक्सीलेंस इन इंस्टीट्यूशनल सोशल रिसपानसिबिलिटी’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को भारत सरकार के माननीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत करद द्वारा सम्मानित किया गया। उनके साथ फिक्की के डायरेक्टर जनरल अरुण चावला भी उपस्थित थे। यह अवार्ड समारोह प्रति वर्ष फिक्की द्वारा पालिसी निर्माताओं, प्रशासकों, शिक्षाविदों तथा छात्रों को सम्मानित करने के लिए करवाया जाता है।
यह भी पढ़ें : Student Chess champion in Khed Mela : Innocent Hearts के विद्यार्थी खेल-मेला में बने चैॅस चैंपियन, ट्रॉफी के साथ जीता नकद इनाम
एचएमवी को ज्यूरी चैनल द्वारा चयनित किया गया। इस पैनल के अध्यक्ष इंस्टीट्यूट ऑफ कैमिकल टेक्नालोजी के चांसलर डॉ. आर.ए. मशेलकर थे। इंदिरा गांधी स्टेडियम काम्पलैक्स में आयोजित इस समारोह में डॉ. विद्या येशवेदकर, चेयर-फिक्की हायर एजुकेशन तथा प्रो चांसलर सिम्बयासिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, को-चेयर फिक्की हायर एजुकेशन कमेटी रवि पंचनंदन, आयुष गुप्ता, डायरेक्टर एचआर, गेल इंडिया लिमिटेड, डॉ. महेश वर्मा, वाइस चांसलर – गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी तथा मनब मजूमदार, डिप्टी सेक्रेटरी जनरल, फिक्की भी उपस्थित थे।
Excellence in Higher Education Award : विभिन्न स्तरों की स्क्रीनिंग के बाद एचएमवी को चुना गया। एचएमवी इस सम्मान को प्राप्त करने वाला पंजाब का एकमात्र कॉलेज है। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया को बधाई देते हुए बताया कि फिक्की समारोह में लगभग 60 देशों के 1200 राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय डेलीगेट्स ने भाग लिया। इस समारोह में 5000 से अधिक लोगों ने शिरकत की। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई दी तथा कहा कि यह सम्मान डीएवी मेंटर्स के मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो पाया है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------