टेक्नोलॉजी डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Vivo Launched Smartphone : Vivo ने वाय सीरीज के नए फोन Vivo Y01A को लॉन्च कर दिया है, हालांकि Vivo Y01A की लॉन्चिंग फिलहाल थाईलैंड में हुई है। Vivo Y01A के साथ सिंगल रियर कैमरा दिया गया है और 6.51 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है। Vivo Y01A को सफायर ब्लू और इलिजेंट ब्लैक कलर में पेश किया गया है। Vivo Y01A में डु्ल सिम सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कीमत
Vivo Y01A 5G को थाईलैंड में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। Vivo Y01A की कीमत 3,999 थाई बात यानी करीब 9,100 रुपये है। कीमत के लिहाज से Vivo Y01A वीवो का सबसे किफायती फोन है। वीवो के इस फोन को दो कलर में उपलब्ध कराया गया है। भारतीय बाजार में Vivo Y01A के आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है, हालांकि इसे भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर जरूर देखा गया है।
यह भी पढ़ें : Best 5G Phone : भारत में मिलने वाले ये बेस्ट 5G फोन, देखें लिस्ट
स्पेसिफिकेशन
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------