
एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Second Day of Diwali Fair : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में बी.डी विभाग, फाइन आर्ट्स, एप्लाइड आर्ट्स, स्कल्पचर्, होम साइंस विभाग एवं स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से लगाए गए दीवाली मेले के दूसरे दिन भी सब में बहुत उत्साह एवं जोश देखने को मिला। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने दीवाली मेले की अपार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने पिछले 1 महीने से जो निरंतर मेहनत करके जो प्रोडक्ट बनाए थे लोगों द्वारा की गई सराहना और उनकी बिक्री पर वे बहुत उत्साहित है। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया है कि आगामी वर्ष में और भी ज्यादा स्टालज़ लगाएंगे ताकि कलात्मक अभिरुचि रखने वाले लोगों को एक ही जगह में दीवाली का सब सामान मिल जाए।
यह भी पढ़ें : Children Splattered Colours of all Seasons : Inokids के बच्चों ने विवेशियस वाइब्रेंस में हर मौसम के बिखेरे रंग
दीवाली मेले के अवसर पर हिंदी समाचार ग्रुप की सीमा आनंद चोपड़ा जोकि इंडियन सोसायटी फॉर ऑथर्स की उपाध्यक्ष हैं, अग्रिम पंक्ति की समाज सेविका है, देश-विदेश की यात्रा पर यात्रावृत्त लिखना उनके व्यक्तित्व का विशेष गुण है उपस्थित हुई,उन्होंने स्टॉल्स पर उपस्थित विद्यार्थियों से जहां एक तरफ उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स की जानकारी भी ली और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने बहुत सारे स्टालज़ से खरीदारी भी की तथा उन्हें उद्यमिता के विशेष टिप्स भी दिए। दीवाली मेले पर मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के निदेशक वीरेंद्र शर्मा तथा सहायक निदेशक कुंदन लाल भी उपस्थित हुए उन्होंने विद्यार्थियों के किए गए प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निस्संदेह यह विद्यार्थी भविष्य के सफल व्यवसायी बनने की क्षमता रखते हैं।
Second Day of Diwali Fair : स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दीवाली मेले के दूसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के विभिन्न विभागों के 2-2 विद्यार्थियों की 9 टीमों ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता के लिए निर्णायक वृंद की भूमिका डॉ गगन गंभीर, मैडम मोनिका आनंद एवं मैडम अमनदीप ने निभाई। इस प्रतियोगिता में बीकॉम तृतीय समैस्टर के रजत एवं प्रिशा अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार, बीएससी इक्नामिक्स 5 वें सेमेस्टर की श्रुति तलवार एवं वंशिता अरोड़ा को द्वितीय पुरस्कार, बीए तृतीय सेमेस्टर एवं B voc तृतीय सेमेस्टर की निष्ठा एवं रीति आहूजा को तृतीय पुरस्कार एवं बीकॉम फर्स्ट समैस्टर के नंदिन लूथर एवं एमनीक को कंसोलेशन पुरस्कार मिला।
दीवाली मेले के दूसरे दिन टीचर्स एवं विद्यार्थियों में नेल आर्ट करने के साथ-साथ टैटू आर्ट करवाने में भी बहुत अधिक रुचि दिखी। दीवाली मेले के शानदार समापन पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बीडी, एप्लाइड आर्ट्स, फाइन आर्ट्स, होम साइंस, स्कल्पचर एवं स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना की।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











