एंटरटेनमेंट डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Bollywood’s Most Expensive Divorce : बॉलीवुड में अक्सर ग्रैंड शादियों के बारे में सुनने को मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तरह से फिल्मी सितारे अपनी शादी को ग्रैंड बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं उसी तरह इनके डिवोर्स भी काफी खचीर्ले और बड़े होते हैं। ऐसे ही कुछ फिल्मी सितारों का डिवोर्स का खर्चा तो इतना ज्यादा रहा है कि इतने में तो एक शानदार इवेंट आसानी से निपट जाएं। चलिए आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाकों के बारे में…
सैफ अली खान और अमृता सिंह
शादी की तरह ही सैफ और अमृता के तलाक ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 13 साल बड़ी अमृता से शादी करने के 13 साल बाद सैफ ने उनसे अलग होने का फैसला लिया था। एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था ‘तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपयों की एलिमनी तय की गई थी, जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये वो दे चुके हैं। साथ ही बच्चों की देखरेख के लिए हर महीने 1 लाख रुपये भी अमृता को देते हैं।’
अधुना भबानी और फरहान अख्तर
फरहान और अधुना के तलाक की खबर आने पर कई लोग हैरान थे, क्योंकि कपल ने शादी के 16 सालों बाद अलग होने का फैसला लिया। इससे पहले न तो फरहान और न ही अधुना का कोई अफेयर चर्चा में रहा। ऐसे में इनका तलाक लेना कई लोगों के लिए हैरान कर देने वाला था। तलाक के बाद अधुना ने मुंबई स्थित 1000 स्क्वायर फीट में बना बंगला अपने पास रखने की मांग की। इसके अलावा फरहान अपनी बेटी की देखभाल के लिए हर महीने मोटी रकम अदा करते हैं।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान
ऋतिक रोशन और सुजैन के तलाक की गिनती सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में होती है। दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी और अफेयर्स की खबरों के चलते कपल ने तलाक लिया। कहते हैं कि सुजैन खान ने एलिमनी के रूप में 400 करोड़ रुपयों की मांग की थी, जिसमें से 380 करोड़ रुपये उन्हें दिए गए थे।
करिश्मा कपूर और संजय कपूर
करिश्मा कपूर ने 11 साल की शादी के बाद साल 2016 में तलाक लिया था। तलाक के दौरान करिश्मा और उनके पति संजय के बीच 14 करोड़ रुपयों का एग्रीमेंट साइन हुआ था। जिसके तहत बिजनेसमैन संजय हर महीने 10 लाख रुपयों का भुगतान करिश्मा को करते हैं। ये पैसे उनके दो बच्चों की देखरेख में खर्च किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें : Big Boss Contestant : बिग-बॉस कंटेस्टैंट अब्दु रोजिक की इस वजह से नहीं बढ़ी हाइट
Bollywood’s Most Expensive Divorce : संजय दत्त और रिया पिल्लई
रिया पिल्लई संजय की दूसरी पत्नी थीं। संजय रिया से काफी प्यार करते थे और तलाक के काफी समय बाद तक रिया के सभी खर्चे उठाते रहे। मुआवजे के तौर पर उन्होंने रिया को कितने रुपये दिए इसका आधिकारिक तौर पर खुलासा तो नहीं हुआ था लेकिन खबरों की मानें तो संजय ने 4 करोड़ रुपये अदा किए थे। साथ ही महंगी कार भी दी थी।
लिएंडर पेस और रिया पिल्लई
संजय दत्त से तलाक के बाद रिया ने टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से शादी की थी, लेकिन इनका रिश्ता भी टिक नहीं पाया और दोनों ने तलाक ले लिया। कहते हैं रिया ने मुआवजे के रूप में हर महीने 4 लाख रुपये की मांग की थी। जिनमें से 3 लाख उन्होंने अपने लिए और 90,000 के करीब अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए मांगे थे।
आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना
मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और रानी मुखर्जी के पति आदित्य ने अपनी पत्नी पायल से तलाक से लेने के लिए 50 करोड़ रुपये अदा किए थे। इसी के साथ आदित्य का तलाक भी देश के सबसे महंगे तलाकों में शामिल हो गया था।
प्रभुदेवा और रामलता
मल्टी टैलेंटेड प्रभुदेवा ने साल 2011 में रमलता से तलाक लिया। उन्होंने एलिमनी के तौर पर नगद तो मात्र 1 लाख रुपये प्रदान किए। लेकिन उसके साथ 20 से 25 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी उन्हें दी। इसी के चलते ये बॉलीवुड का काफी महंगा तलाक बन गया।
आमिर खान और रीना दत्ता
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। लेकिन कुछ ही सालों में दोनों के बीच दूरियां आने लगीं और साल 2002 में कपल ने तलाक ले लिया। आमिर को ये तलाक काफी भारी पड़ा था। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने मुआवजे के तौर पर 50 करोड़ रुपये दिए थे।
Bollywood’s Most Expensive Divorce : अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल्स की गिनती में शामिल रहे अरबाज और मलाइका का तलाक भी काफी चौंकाने वाला था। हालांकि इनके तलाक की एलिमनी का भी कोई ऑफिसियल खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन खबरों की मानें तो मलाइका ने मुआवजे के तौर पर 15 करोड़ रुपयों की मांग की थी।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------