एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Gandhi Jayanti Celebrations : इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर की एनएसएस इकाई ने भावी शिक्षकों के बीच व्यावसायिक शिक्षा, नई तालीम(नई शिक्षा) और अनुभवात्मक शिक्षा (वेंटेल) पर गांधीवादी दर्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गांधी जयंती समारोह शुरू किया। सभी विद्यार्थी-अध्यापकों ने मिट्टी के बर्तन बनाना, कढ़ाई, सजावटी पेंटिंग, पेपर मेशी, काँच का काम, कपड़े की गृह सज्जा, कागज़-शिल्प, कठपुतली और पत्थर के काम जैसे हस्तशिल्प का सक्रिय रूप से अभ्यास किया।
यह भी पढ़ें : New Vice-Chancellor of DAV University : प्रतिष्ठित शोधकर्ता और शिक्षाविद डॉ मनोज कुमार बने डीएवी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर
महात्मा गांधीजी ने हस्तशिल्प प्रशिक्षण पर ज़ोर दिया था, ” केवल उत्पादन कार्य के लिए नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की बुद्धि विकसित करने के लिए”- यह विभिन्न गतिविधियों का केंद्रीय विषय था। विद्यार्थी-अध्यापकों – आशना, हरकीरत कौर, हितू शारदा, प्रीति, पूर्वी कालरा, रिशुप्रीत कौर और विशाली अरोड़ा द्वारा एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें दर्शाया गया कि नई तालीम (नई शिक्षा) एक बच्चे में कई कौशलों को पोषित करने पर केंद्रित है। नाटक के अंतिम दृश्य में दर्शाया गया है कि कैसे अनुभवात्मक शिक्षा प्रत्येक छात्र को बौद्धिक और आत्मनिर्भर बनाती है, जो बदले में एक व्यक्ति के रोज़गार और समग्र विकास के नए रास्ते खोलती है।
Gandhi Jayanti Celebrations : प्राचार्य और स्टाफ के सभी सदस्यों ने विद्यार्थी-अध्यापकों के प्रदर्शन की सराहना की। प्राचार्य डॉ. अरजिंदर सिंह ने बताया कि गांधीजी के अनुसार सच्ची शिक्षा शारीरिक अंगों और मानसिक शक्तियों के उचित व्यायाम और प्रशिक्षण के लिए है यानी गांधीजी ने शिल्प-केंद्रित शिक्षा पर ज़ोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि हमारे भावी शिक्षकों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वे हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा दिए गए शिक्षा के दर्शन को समझें और उसे आत्मसात करें।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------