जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- BJP Supporter AAP Workers : दलबदलना सियासत के खेल का पुराना पैंतरा है और बहुत से सियासत दान राजनीति में इस पैंतरे का प्रयोग कर ही लेते हैं। लेकिन जीवन की कोई न कोई कड़ी उन्हें पुराने दल से जोड़े रखती है। अब जैसे कि बस्तीयात क्षेत्र के एक सुंदर नेता जी को ही ले लीजिए जो हाल ही में भाजपा छोड़कर आप में गए हैं। उक्त नेता जी जोकि भाजपा के कमल को छोड़कर आप का झाड़ू थाम चुके हैं उनकी रोजी रोटी उन्हीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर की बदौलत चलती है जिसे इन्होंने अपनी दुकान पर लगाया है।
यह भी पढ़ें : Delete All Posts Against LG : AAP को बड़ा झटका, LG के खिलाफ सभी पोस्ट हटाने को कहा
तस्वीर लगाना इनकी मजबूरी भी है क्योंकि इनका रोजगार प्रधानमंत्री जन औषधि योजना से जुड़ा है और अब आप ही बताइए आप के जिस नेता के घर का चूल्हा मोदी जी की तस्वीर के सहारे जलता है उसमें भाजपा कूट कूटकर भरी है या फिर आप के झाड़ू के तिनके। चलिए जो भी है हम इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे लेकिन इनको भाजपा में होने की सीख इनकी दुकान पर दवाइयां खरीदने आने वाले ग्राहक भी देते रहते हैं और ऊपर से ये महाशय कहते हैं कि जब विधानसभा चुनाव में मुझ पर एक धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज होने वाला था तब मेरा साथ भाजपाइयों ने नहीं दिया
BJP Supporter AAP Workers : अब भला इनसे कोई ये पूछे इनको सबसे ज्यादा सहारा भी तब भाजपा की तरफ से विधानसभा चुनाव लडऩे वाले नेता ने ही दिया था। इन नेता जी के बारे में मशहूर है कि ये या तो खुद निगम चुनाव लड़ेंगे या अपनी पत्नी को लड़ाएंगे इसका सीधा मतलब है दल बदलना भी टिकट पर आधारित है। उक्त नेता जी ने दलबदलने से पहले किस किस दल में अप्रोच किया था उसके बारे में हम अगली किश्त में बताएंगे। वैसे ये बता दें कि इन नेता जी का नाम जिस अक्षर एस से शुरू होता है इनका सरनेम भी एस से ही शुरू होता है। बाकी आप तो समझ ही गए होंगे।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------