बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : GST Collection Of August : अगस्त 2022 में 1,43,612 करोड़ रुपये का GST कलेक्शन किया गया। यह पिछले वर्ष की अगस्त महीने की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है। लगातार छठे महीने में GST कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ से अधिक रहा है। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि आर्थिक सुधारों के साथ बेहतर GST रिपोर्टिंग के कारण GST राजस्व में सकारात्मक वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Price : महंगाई से बड़ी राहत! सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए नए रेट्स
GST Collection Of August :
अगस्त 2022 में एकत्रित सकल GST राजस्व 1,43,612 करोड़ रुपये था, जिसमें केंद्रीय GST 24,710 करोड़ रुपये, राज्य GST 30,951 करोड़ रुपये है। एकीकृत GST के रूप में कलेक्शन 77,782 करोड़ रुपये रहा है जिसमें 42,067 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर कर के रूप में वसूला गया है। वहीं अगस्त महीने में सेस के रूप में 10,168 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------