
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- VLC Media Player Ban : मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर और वीडियो स्ट्रीमिंग सर्वर वीएलसी मीडिया प्लेयर के बैन होने की खबर है। एक रिपोर्ट के अनुसार VideoLAN प्रोजेक्ट की VLC मीडिया प्लेयर और वेबसाइट को सरकार द्वारा आईटी अधिनियम, 2000 के तहत बैन किया गया है। VLC मीडिया प्लेयर और इसकी वेबसाइट की सेवाओं को करीब दो महीने पहले से ही बंद कर दिया गया है। इस मामले में कंपनी और सरकार की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें : Vacant Number On AAP MLA Fortuner Car – Rta की वेबसाइट पर वैकेंट नंबर AAP विधायक की फार्च्यूनर पर दिखा, जानें पूरा मामला
VLC Media Player Ban :
VLC मीडिया की वेबसाइट खोलने पर आई एक्ट के तहत बैन किए जाने का मैसेज दिख रहा है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक VLC मीडिया प्लेयर को देश में इसलिए प्रतिबंधित कर दिया गया है, क्योंकि इसका इस्तेमाल चीन समर्थित हैकिंग ग्रुप सिकाडा द्वारा साइबर हमलों के लिए किया गया था। कुछ महीने पहले ही साइबर एक्सपर्ट ने कहा था कि सिकाडा लंबे समय से साइबर हमले के लिए VLC मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल कर रहा था। इस हैकिंग ग्रुप ने इस मीडिया प्लेयर में मैलवेयर इंस्टॉल किए थे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











