जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Punjab band Update वाल्मीकि व रविदास समाज द्वारा बुलाए गए पंजाब बंद का जालंधर में पूर्ण असर देखने को मिल रहा है। हालांकि पूलिस की चौकसी व हर जगह तैनाती के चलते माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है। सभी बजार और मॉल बंद है और लोग अपने घरों में बंद है। सुरक्षा के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने हर चौक और बजारों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया हुआ है। दूसरी ओर दलित समाज द्वारा भी वाहनो पर घूम कर बजारों को बंद करवाया जा रहा है।
Punjab Band Update : 12 August 2022
जांलधर के सभी बजार व मॉल बंद हैं और जो कुछ इका-दूका खुले हैं उन्हें युवकों द्वारा बंद करवाया जा रहा है। रात तक असमंजस में रहे लोगों को सुबह होते ही बंद का पूरा अंदाजा हो गया था और युवको ने सुबह से ही सड़को पर निकल कर जो भी दुकानें या संस्थान खुले थे उन्हें बंद करवाना शुरु कर दिया था। भले ही वाल्मीकि व रविदासीया समाज देर रात तक बंद के मामले में दोफाड़ दिख रहा था पर सुबह होते ही जालंधर के कार्यकर्ता पूरी तरह एक जुट दिखे और युवको ने जलूस की शक्ल में सारे बजारों में घूम कर बंद को कामयाव बनाने के लिए पूरा जोश दिखाया।
आपको बता दें कि पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रत्न सिद्धु द्वारा दलित समुदाय़ के 139 पदाधिकारीयों को आयोग बताने वाले ब्यान को लेकर विवाद के चलते दलित समाज द्वारा 12 अगस्त को बंद की काल की गई थी जिस पहले कुछ सदस्यो द्वारा सीएम हाऊस से 19 अगस्त को मीटिंग की चिट्ठी के बाद वापिस ले लिया गया था। पर कई सदस्य इस पर सहमत नहीं हुए और वह अपने बंद के फैसले पर अड़िग रहे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------