चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Free Electricity in Punjab : पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान मुफ्त बिजली का ऐलान किया था. आम आदमी पार्टी ने अपना मुफ्त बिजली का वादा पूरा कर दिया है. 1 जुलाई से पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. 300 यूनिट मुफ्त बिजली का फैसला आज से लागू हो गया है.
यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Price : महंगाई से मिली राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितने घटे दाम
CM भगवंत मान ने ट्वीट कर ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि आज से पूरे पंजाब में हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. CM मान ने कहा है कि पिछली सरकारें चुनाव के समय वादे करती थीं. चुनाव के समय किए गए वादे पूरे होते-होते 5 साल निकल जाते थे. उन्होंने आगे लिखा कि हमारी सरकार ने पंजाब में नई मिसाल कायम की है.
Free Electricity in Punjab :
CM भगवंत मान ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि आज पंजाबियों को दी गई एक और गारंटी पूरी करने जा रहे हैं. आज से पूरे पंजाब में हर महीने बिजली की 300 यूनिट तक के उपभोग के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर मुफ्त बिजली की योजना लागू होने पर पंजाब के लोगों को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें : Bank Holidays – July महीने में 14 दिन बंद रहेंगे Bank, चेक करें छुट्टियों की पूरी List
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------