जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Religious News : राजेश्वरी धाम देवी राज रानी वैष्णो मन्दिर बस्ती नौ (बस्ती शेख रोड) जालंधर के दरबार में दुर्गा अष्टमी पर मां अम्बे जी की विशाल भजन संध्या आयोजित की गई। भजन संध्या के पूर्व मां भगवती की पुजा अर्चना की गई। भजन संध्या करने के लिए पहुंची भजन मंडलीया पंकज ठाकुर एंड पार्टी, पवन पुजारी एंड पार्टी और दीपक सरगम एंड पार्टी ने पहुंच कर मां का गुणगान किया भजन संध्या का प्रारंभ दीपक सरगम द्वारा गणेश वंदना गा कर किया गया।
यह भी पढ़ें : Vastu Shastra – वास्तु शास्त्र अनुसार घर के मंदिर में कभी न रखें ये चीजें, पूजा हो जाती है निष्फल
इस भजन संध्या में पूर्व सिनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया तथा अन्य भक्तजनों के इलावा बाला जी के परम भक्त जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा ने विशेष रुप से पहुंच कर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा अपने गाए भजनों से संगत को झूमने पर विवश कर दिया। मन्दिर कमेटी के प्रधान कैलाश बब्बर तथा उनके सदस्यों द्वारा आए हुए अतिथियों को देवी राज रानी से मां की चुनरी तथा स्मृति चिन्ह दिलवा कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि हर महीने दुर्गा अष्टमी को मन्दिर में लंगर का आयोजन किया जाता है।
Religious News :
देवी राज रानी जी द्वारा अपने प्रवचनों द्वारा संगत को आशीर्वाद स्वरुपी प्रशाद बांटा गया। उन्होंने दुर्गाष्टमी की बधाइयां देते हुए कहा कि जो भक्त सच्चे मन से निस्वार्थ भाव से माता दुर्गा शक्ति की अराधना करता है मां उसका कभी अहित नहीं होने देती तथा मां के चरणों से जुड़ा भक्त संसार रुपी भवसागर से पार हो जाता है।
इस अवसर पर राजेश्वरी धाम वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान कैलाश बब्बर व सदस्य विजय दुआ, एस एम नय्यर, सुरेंद्र अरोड़ा, रामकृष्ण नानू, ज्योति बब्बर, अमन बत्रा, जतिन बब्बर, युद्राज सिंह, राजीव सहदेव, सतीश बब्बर, मनमोहन अरोड़ा, जतिन मिंटू, टिम्मी अरोड़ा, किशन अरोड़ा, पंकज अरोड़ा, विजय बेगोवाल, लकी कपूरथला, पवन नागपाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। दुर्गा अष्टमी पर राजेश्वरी धाम वेल्फेस ट्रस्ट की ओर से विशाल भंडारे तथा छबील का आयोजन भी किया गया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------