जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Against Operator : जालंधर के कपूरथला रोड पर जोशी अस्पताल की नई इमारत के निर्माण के दौरान अवैध बेसमेंट की खोदाई के मामले में आखिर जोशी अस्पताल के संचालक मुकेश जोशी पर मामला दर्ज कर लिया गया। उनके साथ मुकेश जोशी की पत्नी नीलम व बेटे अनुज जोशी पर भी केस दर्ज किया गया है। जोशी अस्पताल के बेसमेंट के निर्माण को लेकर खोदाई के दौरान आसपास के मकानों में दरारे आ गई थी।
यह भी पढ़ें : Dasuya illegal colony case – दसूहा में अवैध कोलोनी पर क्यों नहीं चली डिच और क्यों नहीं हुई FIR, क्या सेटिंग ने बदला खेल ?
इस मामले निगम कमिश्नर करनेश शर्मा जांच के बाद अस्पताल के मंजूर किए नक्शे को पहले ही निलंबित कर चुके है। बिना मंजूरी बनाई जा रही बेसमेंट को भरने के आदेश भी दे चुके है। जोशी अस्पताल की नई इमारत के निर्माण के लिए मंजूरशुदा 92 मरले जमीन के साथ लगती 12 मरले जमीन पर बिना मंजूरी ही बेसमेंट की खोदाई शुरू कर दी गई थी। इस वजह से आसपास के कई घरों में दरारें आ गई और इमारतें गिरने का खतरा पैदा हो गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------