
जोधपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Jodhpur : राजस्थान के जोधपुर जिले में भीषण हादसा हो गया. हादसे में 6 की मौत हो गई, तीन लोग घायल हो गए. हादसा बिलाड़ा थाना इलाके में उस वक्त हुआ जब एक ट्रेलर और बोलेरो आपस में टकरा गए. यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही बिलाड़ा थाना अधिकारी अचल दान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए. जानकारी के मुताबिक, चुरू निवासी विजय सिंह और उनका परिवार अपनी कुलदेवी नागणेची माता के दर्शन करने के लिए जयपुर से जोधपुर की ओर आ रहे थे. पूरा परिवार बोलेरो से निकला.
यह भी पढ़ें : Head Constable Arrested – थाने से बाइक चोरी कर बेचता था हेड कांस्टेबल, तीन गिरफ्तार
जब उनकी गाड़ी बिलाड़ा थाना इलाके में पहुंची तो वहां उनके आगे ट्रक जा रहा था. बोलेरो इस ट्रक में पीछे सा जा घुसी. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बोलेरो पूरी तरह नष्ट हो गई. इस खतरनाक हादसे में एक मासूम सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 20 वर्षीय उदय प्रताप सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी चुरू, मंजू कंवर पत्नी पवन सिंह, प्रवीण सिंह पुत्र पवन सिंह, 6 वर्षीय दर्पण कवर पुत्री वीरेंद्र सिंह तंवर, 19 वर्षीय मधु कवर पुत्री चैन सिंह तंवर तथा चैन सिंह पुत्र समुंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 39 वर्षीय मंजू कंवर पत्नी चैन सिंह तंवर, पवन सिंह पुत्र समुद्र सिंह व विजय सिंह पुत्र पवन सिंह घायल हो गए.
Accident in Jodhpur : उन्हें जोधपुर रैफर किया गया है. घायलों की हालत अब स्थिर है. हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और ग्रामीण एसपी अनिल कयाल मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली. उनकी कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने डॉक्टरों को निर्देशित किया कि इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी न बरती जाए. जिला कलेक्टर ने मीडिया से कहा कि घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. वह खतरे से बाहर हैं. एसपी अनिल कयाल ने कहा कि इस मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर एक्सीडेंट कैसे हुआ. ट्रेलर को रात में ही जब्त कर लिया गया था.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











