धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Vastu Shastra : भक्त बड़े मनभाव से अपने आराध्य की प्रतिमा घर में स्थापित करते हैं. वे हर वो जतन करते हैं जिससे वे अपने भगवान को प्रसन्न कर सकें. लेकिन, भक्त छोटी-छोटी लेकिन बेहद अहम बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं. वास्तु शास्त्र और मान्यतओं दोनों के ही अनुसार बहुत सी ऐसी सामग्रियां अथवा चीजे हैं जिन्हें घर में रखना सही नहीं माना जाता. ऐसी चीजें मंदिर या पूजा घर से दूर रखने की सलाह दी जाती है. कहा जाता है कि इससे पूजा का कोई फल प्राप्त नहीं होता.
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra – श्रद्धालुओं के लिए खत्म हुआ इंतज़ार, जानिए कब से अमरनाथ यात्रा होगी शुरू
Vastu Shastra : मंदिर में कभी न रखें ये चीजें
- माना जाता है कि घर के मंदिर में अंगूठे के आकार से बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए.
- खंडित या टूटी-फूटी भगवान की मूर्ति को नकारात्मकता फैलाने वाला माना जाता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर में सुबह के समय चढ़ाए गए फूल रात होने से पहले हटा देने चाहिए.
- पुराने या सूखे हुए फूल भी भगवान के मंदिर में रखना अशुभ माना जाता है.
- घर के मंदिर में भगवान की बड़ी तस्वीर लगाई जा सकती है लेकिन मान्यता है कि बड़ी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए, ये विवाहित जोड़े के लिए अच्छा नहीं समझा जाता.
- मंदिर में एक ही शंख रखने को शुभ माना जाता है उससे ज्यादा नहीं.
- भगवान की मूर्ति को ऊंचाई पर रखे जाने की सलाह दी जाती है. मंदिर की समतल जमीन से कम से कम 2 इंच ऊपर.
- मंदिर में भगवान की प्रतिमा से ऊपर कुछ रखना सही नहीं कहा जाता, यदि कुछ है तो उसे हटाकर नीचे रखना चाहिए.
- एल्यूमिनियम या कांच के बर्तन में पानी भरकर मंदिर में रखना अशुभ माना जाता है.
- वास्तु का कहना है कि मंदिर के आसपास या पूजा घर में कूड़ादान नहीं रखना चाहिए.
- अगर घर में सोने के कमरे में ही मंदिर है तो उसे पैरों के सामने नहीं रखा जाना चाहिए बल्कि उसे उत्तर-पूर्वी कोने में रखने की सलाह दी जाती है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------