बिजनेस डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Price Hike : पेट्रोल और डीजल के साथ अब कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो है. 6 दिनों में तीसरी बार CNG महंगी हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में CNG की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. दाम बढ़ने से दिल्ली में CNG का भाव 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. नए रेट बुधवार सुबह 6 से लागू हो गए हैं. 6 दिन में CNG 6.60 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है. मुंबई में भी CNG और PNG की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. यहां CNG में 7 रुपये और PNG में 5 रुपये का इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें : YouTube Channels Banned – सरकार ने 18 भारतीय यूट्यूब चैनल्स पर लगाया बैन, जानें वजह
दो दिन पहले दिल्ली-NCR में CNG का रेट रिवाइज किया गया था. ऐसे में 48 घंटे के अंदर 5 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत बढ़ गई है. 1 अप्रैल को इसमें 80 पैसे प्रति किग्रा की बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में CNG के रेट बढ़कर अब 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमत 69.18 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसके अलावा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली में 73.86 रुपये, गुरुग्राम में 74.94 रुपये, रेवाड़ी 77.07 रुपये, करनाल, कैथल में 75.27 रुपये, कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर में 78.40 रुपये और अजमेर, पाली और राजमंद में कीमत 764.89 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
Price Hike : महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई में CNG और PNG के भाव में भारी बढ़ोतरी की है. CNG में 7 रुपये तो PNG में 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. नए रेट के मुताबिक अब CNG 67 रुपये प्रति किलो और PNG 41 रुपये हो गई. महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने CNG और PNG पर वैट घटा दिए थे. इससे 1 अप्रैल को राज्य में CNG और PNG सस्ती हो गई थी. लेकिन आज से इसकी कीमतें बढ़ने से अब लोगों को ज्यादा दाम चुकाने होंगे.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------