एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Skilled Course Certification Program : हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कामर्स एंड मैनेजमेंट के कामर्स क्लब की ओर से 5 दिवसीय इनवैस्टर एजुकेशन एवं जागरूकता विषय पर स्किलड कोर्स सर्टीफिकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह आयोजन एनआईएसएम के सहयोग से एसईबीआई तथा कोटक स्कियोरिटी लिमिटेड अधीन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी के दिशा-निर्देशन में किया गया। एचएमवी की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम का आरम्भ गायत्री मंत्र से हुआ। कार्यक्रम कोआर्डिनेटर व डीन स्टूडेंट वेलफेयर बीनू गुप्ता, विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, इंचार्ज काजल पुरी व डॉ. जसप्रीत कौर ने ग्रीन प्लांटर भेंट कर रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। बीनू गुप्ता ने कहा कि स्किलड कोर्स का उद्देश्य छात्राओं को आर्थिक रूप से शिक्षित व सशक्त बनाना है ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।
यह भी पढ़ें : Workshop in SD Collegiate School – SD कॉलेजएट स्कूल में परीक्षा तनाव से निपटने की रणनीति पर वर्कशॉप का आयोजन
पहले दिन के रिसोर्स पर्सन डॉ. आशीष अरोड़ा हैड यूबीएस, जीएनडीयू कालेज, जालंधर रहे। उन्होंने स्टूडेंट्स को शेयर मार्किट, स्टेक होल्डरों तथा निवेश के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। दूसरे व तीसरे दिन के रिसोर्स पर्सन एसईबीआई के पूर्व डीजीएम तथा एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के सीनियर कंसलटेंट सूर्यकांत शर्मा थे। उन्होंने इस कथन पर जोर दिया कि म्यूचुअल फंड्स में निवेश आपके आर्थिक सपने पूरे कर सकता है। उन्होंने कहा कि पूरी आर्थिक प्लानिंग के साथ ही निवेश करना चाहिए। चौथे व पांचवे दिन के रिसोर्स पर्सन एनआईएसएम से अनीता सैनी थी। उन्होंने छात्राओं को निवेश की महत्ता बताते हुए आर्थिक शिक्षा से अवगत करवाया। उन्होंने करियर संभावनाओं पर भी बात की।
Skilled Course Certification Program : एनआईएसएम की ओर से सैशन के दौरान करवाए गए ऑनलाइन क्विज में विजेता छात्राओं को ई-सर्टीफिकेट भी दिए गए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि स्किल कोर्स आज के समय की मांग है। हमें निवेश का सही फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कामर्स क्लब के प्रयास की भी सराहना की। मंच संचालन आंचल व अनमोल ने किया। काजल पुरी व डॉ. जसप्रीत कौर ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर फैकल्टी सदस्य युविका, रीतू बाहरी, कनिका शर्मा व शिल्पा भी उपस्थित थे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------