जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Martyrs Day Commemorated : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के प्रोत्साहनवर्धक नेतृत्व अधीन संस्था के विद्यार्थी परिषद एवं मल्टीमीडिया विभाग की ओर से शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव हेतु श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद की छात्राओं द्वारा भगत सिंह के जीवन को समर्पित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसका लेखन एवं मंचन स्टूडेंट कौंसिल की अध्यक्ष उर्वशी मिश्रा के संरक्षण में स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं ने किया।
यह भी पढ़ें : Results of HMV – HMV की B.Walk सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी परीक्षा में मेरिट स्थान किया हासिल
इस अवसर पर मल्टीमीडिया विभाग से आशीष चड्ढा के निर्देशन में छात्राओं ने भगत सिंह के जीवन को प्रस्तुत करते पोस्टर व बैज बनाए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि इन युवा देश भक्तों से हमें त्याग, देशप्रेम जैसे अगिनत भावों की प्रेरणा लेनी चाहिए। इनके बताए पदचिन्हों पर चलकर ही हम अपने देश का विकास कर सकते हैं एवं उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस अवसर पर ही संस्था के NSS यूनिट की ओर से शपथ ग्रहण करवाई गई कि हम सदैव देश में भ्रष्टाचार, नशाखोरी के विरुद्ध आवाज प्रखर करेंगे तथा देश के प्रगित व विकास में सदैव अपनी भागीदारी डालने हेतु तत्पर रहेंगे।
Martyrs Day Commemorated : इस अवसर पर कु. इशप्रीत द्वारा भगत सिंह को समर्पित कविता प्रस्तुत की गई। संगीत विभाग की ओर से देश भक्ति का गीत -मेरा रंग दे बसंती चोला प्रस्तुत किया गया। समागम के अंत में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन, नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर, सुपरिटेंडेंटस पंकज ज्योति, लखविंदर सिंह, रवि मैनी ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। समागम का समापन वंदे मातरम, जयहिंद की गूंज से हुआ।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------