
लाइफस्टाइल डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Remove Holi Stains : अगर आपका भी मौज-मस्ती के साथ होली फैशन ट्रेंड फॉलो करने का मन है तो आप बिना अपने कपड़ों की फिक्र किए होली खेल सकते हैं. क्योंकि हम आपको आज बताने जा रहे हैं कई ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप अपने कपड़ों से आसानी से रंगों के दाग छुड़ा सकते हैं. अक्सर लोग इसलिए भी रंगों से दूर रहते थे ताकि उनके कपड़े न खराब हो जाए. आपके लिए ये टिप्स बेहद काम आने वाली हैं.
Remove Holi Stains : अपनाएं ये घरेलू उपाय
कॉर्न स्टार्च (Corn Starch) –
कॉर्न स्टार्च को दूध में मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और जिन कपड़ों में दाग लगा है उनमें इसे लगा लें. थोड़ी देर रखने के बाद आप कपड़े को धो लें, इससे दाग निकल जाएगा.
तुरंत कपड़े धोएं (Wash Clothes Immediately) –
अगर आप गुलाल से होली खेल रहे हैं तो आप तुरंत होली खेलने के बाद अपने कपड़ों को धोएं लेकिन, अगर आप पक्के रंग से होली खेल रहे हैं तो आपके गर्म पानी में वाइट वेनेगर मिलाकर उसमें कपड़ों को भिगने के लिए छोड़ देना चाहिए और थोड़ी देर बार धो लें.
यह भी पढ़ें : Importance Of Holi Colors – होली में किस रंग का क्या है महत्व, जानें अपनो को रंग लगाने से पहले
नेल पेंट रिमूवर (Nail Paint Remover)-
कपड़ों पर लगे रंगो के दाग छुड़ाने के लिए नेल-पेंट रिमूवर काफी अच्छा उपाय है. आप दाग वाली जगह पर रिमूवर लगाकर उसे रगड़ें. इसके बाद दाग लगे कपड़े को पानी से धो लें.
Remove Holi Stains : नींबू का रस (Lemon juice) –
नींबू के रस से भी कपड़ों का दाग निकाल सकते हैं. रंग लगे कपड़ों को नींबू के रस में कुछ देर डालकर रखें. इसके बाद इसे धो लें और पकड़ों से रंग छूट जाएगा.
टूथपेस्ट (Toothpaste) –
आप टूथपेस्ट से भी कपड़ों का रंग छुड़ा सकते हैं. इसे आप रंग लगी हुई जगह पर लगाएं और टूथपेस्ट के सूखने पर इसे धो लें. रंग का दाग साफ हो जाएगा.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











