शाहकोट (सोनू मित्तल) Sant sichewal appeal to new GOVT : श्री गुरु हरि राय साहब जी के गुरतागद्दी दिवस को सिक्ख वातावरण दिवस के तौर पर मनाने की पाई गई प्रवृत्ति के चलते संत बलबीर सिंह सीचेवाल की तरफ से पौधे लगाए गए। यह पौधे संत अवतार सिंह यादगारी सीनियर सकैडंरी स्कूल के कम्पैंस में लगाए हैं। इतना पौधों में जहाँ बहुत सी हर्बल के पौधे थे वहां सजवाटी और फूलदार पौधे भी शामिल थे। संत सीचेवाल ने सभी से अपील की कि हर ख़ुशी के मौकों पर कम से कम से एक -एक पौधा ज़रूर लगाने जिससे सोनो की चिड़िया अखवाउंदे पंजाब को फिर से हरा भरा बनाया जा सके। इस मौके निर्मल कुटिया सीचेवाल में पौधों के प्रसाद के लिए स्टाल भी लगाया गया था। निर्मल कुटिया सीचेवाल में संत लाल सिंह जी की वीं सालाना बरसी सम्बन्धित करवाए जाने वाले समागम भी आरंभ हो गए।
यह भी पढ़ें : One Rank One Pension – सुप्रीम कोर्ट ने वन रैंक वन पेंशन की नीति को सही ठहराया, 3 महीने में बकाया भुगतान करने का निर्देश
इस मौके संगतें को संबोधन करते वातावरण प्रेमी पदमश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल नानकशाही कैलंडर अनुसार शुरू हुए नये साल की गुरसंगतें को बहुत -बहुत बढ़ाईं दी और चेत महीनो की संगरांद की कथा की। संत सीचेवाल ने कहा कि जहाँ आज सिक्ख वातावरण दिवस मनाया जा रहा है वहां अंतरराष्ट्रीय दरिया दिवस भी मनाया जा रहा है। दोनों मामले वातावरण के साथ जुड़े हुए हैं। उन कहा कि दरिया हमारी जीवन रेखवें ही नहीं बल्कि हमारे शरीर की नाड़ियाँ हैं। इतना दरियाओं का पलीत होना बहुत चिंता का विषय है। उन अपील की कि कुदरती स्त्रोतों की संभाल की जाये और दरियाओं को प्रदूषित होने से बचाया जाये। उन गुरबानी के हवाला देते कहा कि पानी से बिना जीवन नहीं।
Sant sichewal appeal to new GOVT : दुनिया का कोई धर्म नहीं जो हमें कुदरत के क्षमा करे भंडारों का सत्कार करने न सखाउंदा हो परन्तु बड़े अफ़सोस की बात है कि हम धार्मिक मुद्दे पर लड़नें जानते हैं परन्तु धर्म की दी नसीहत पर चलना नहीं चहुन्दे। इस मौके करवाए गए ढाडी दरबार दौरान ढाडी जत्थे की तरफ से ढाडी बारों गा कर और संत अवतार सिंह यादगारी कालेज और के कीर्तनी जत्थे की तरफ से रसभिन्ना कीर्तन करके संगतें को निहाल किया गया। स्टेज सचिव की भूमिका संत सुखजीत सिंह सीचेवाल ने बखूबी निभाई। इस मौके सुरजीत सिंह शंटी, पाल सिंह नौली, सरपंच तजिन्दर सिंह, प्रधान गुरबखश कौर, पंच बूटा सिंह, अमरीक सिंह शंधू, गुरदीप सिंह, सतनाम सिंह, दया सिंह के इलावा बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी।
नयी सूबा सरकार आगे पंजाब के दरियाओं को साफ़ रखना बड़ी चणौती:- संत बलबीर सिंह ने कहा कि हम विश्व स्तर पर तो पानी, धरती, वातावरण समेत अनेकों ही दिवस मनाउंदे हैं परन्तु हकीकी तौर पर हम कुदरत की अपेक्षा टूटते जा रहे हैं। पंजाब के पास सिर्फ़ 17 साल का पानी बचा है। सूबो में 15 लाख से अधिक मोटरों लगा हुई हैं और लगातार धरती नीचे से पानी निकाला जा रहा है। उन कहा कि 16 मार्च को मुख्य मंत्री भगवंत मान का नेतृत्व में होंद में आने वाली नयी सूबा सरकार आगे पंजाब के दरियाओं को साफ़ रखना बड़ी चणौती है। उन नयी आप की सरकार से अपील की कि दरियाओं को साफ़ सुथरा रखने की पहल कदमी की जाये जिससे पंजाब की आने वाली पीढ़ीयें को बचाया जाये। संत सीचेवाल ने कहा पंजाब में बाबे नानक की वेईं (नदी) को पंजाब सरकार ने 2006 में पवित्र नदी खुले आम थी परन्तु आज भी इस में साफ़ पानी तो बहता है परन्तु कई स्थानों से इस में गंदे पानी पड़ रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------