रूस (वीकैंड रिपोर्ट) : Russia Enemy Countries List : रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने दुश्मन देशों की एक लिस्ट को मंजूरी दे दी है. इस लिस्ट में अमेरिका, ब्रिटेन और यूक्रेन समेत 31 देश शामिल हैं. चीन की सरकारी मीडिया CGTN ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रूस की सरकार ने दुश्मन देशों की लिस्ट को मंजूरी दे दी है. इस लिस्ट में अमेरिका, ब्रिटेन, यूक्रेन, जापान और यूरोपियन यूनियन के सदस्य देशों के नाम हैं. यूक्रेन पर हमला करने पर रूसी राष्ट्रपति अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के निशाने पर हैं. अमेरिका और पश्चिमी देशों ने अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने के मकसद से रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं.
यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War – PM मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बात, अब रूसी राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे बात
Russia Enemy Countries List : दुश्मनों की लिस्ट
अमेरिका –
रूस पर अमेरिका ने कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की एंट्री पर भी रोक लगा दी है. इसके अलावा रूस के 4 बैंक और सरकारी ऊर्जा कंपनी गजप्रोम को भी प्रतिबंधित कर दिया है. अमेरिका ने रूसी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है. इसके साथ ही अमेरिका ने यूक्रेन को हथियार भी भेजे हैं और आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया है.
ब्रिटेन –
रूस की सरकारी विमान कंपनी एयरोलोफ्ट के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. ब्रिटेन ने रूस के 5 बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही पुतिन की संपत्ति जब्त करने और उनके अकाउंट्स को फ्रीज करने की बात भी कही है. इतना ही नहीं, रूस के अरबपतियों के प्राइवेट जेट प्लेन के लिए भी अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. अमेरिका की तरह ही ब्रिटेन ने भी यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक तौर पर मदद भेजी है.
Russia Enemy Countries List : यूक्रेन –
रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग शुरू कर दी है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने तो ये तक कहा था कि वो यूक्रेन को अलग देश नहीं मानते. यूक्रेन के साथ जंग में रूस ने अपने 500 सैनिकों को खोने की बात मानी थी.
जापान –
रूस के खिलाफ लड़ने के लिए जापान यूक्रेन को हथियार मुहैया करा रहा है. जापान ने यूक्रेन बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट समेत कई रक्षा उपकरण भेजे हैं. चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी हीरोकाजू मत्सुनो ने बताया था कि वो यूक्रेन को बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, टेंट, जनरेटर, फूड पैकेट्स, विंटर क्लॉथ और दवाएं भेज रहा है. इसके अलावा जापान ने 4 रूसी बैंकों की संपत्ति जब्त करने का ऐलान भी किया है.
यूरोपियन यूनियन –
रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला किए जाने पर यूरोपियन यूनियन ने रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. यूरोपियन यूनियन में 27 देश हैं. यूरोपियन यूनियन के सभी सदस्यों ने रूसी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. इसके अलावा यूरोपियन यूनियन में मौजूद रूस के अरबपतियों की संपत्तियां भी जब्त की जा रही हैं. यूरोपियन यूनियन में शामिल सभी देश यूक्रेन को न सिर्फ आर्थिक बल्कि सैन्य तौर पर भी मदद कर रहे हैं.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------