लाइफस्टाइल डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : International Women’s Day 2022 : हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है. इस दिवस को महिलाओं की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का विश्वव्यापी उत्सव माना जाता है. यह दिवस महिलाओं के अधिकारों के लिए आंदोलन का प्रतीक है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य भी महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना है. इसके अलावा यह दिवस लैंगिक असमानता के खिलाफ वैश्विक कार्रवाई के पक्ष में भी मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें : Strange Love Story – 19 साल के लड़के को 2 फीट 10 इंच लंबी महिला से हुआ प्यार, लोगों की बातों का दिया ऐसा जवाब
इतिहास (History)
पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत साल 1908 में अमरीका के न्यूयॉर्क से हुई थी. इसके इतिहास में बताया जाता है कि इस दिवस की शुरुआत एक महिला आन्दोलन से शुरू हुई थी. जहाँ क़रीब 15 हजार महिलाओं ने अपने अधिकारों की मांग की. इस दिन महिलाओं ने सड़कों पर उतर कर न्यूयॉर्क शहर में आन्दोलन किया था. तब से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक श्रमिक आंदोलन के रूप में शुरू हुआ. अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त वार्षिक उत्सव में विकसित हुआ है. अमेरिकी महिला जिनक नाम क्लारा ज़ेटकिन है. जो कि एक महिला सशक्तिकरण की सदस्य थी. उन्होंने इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय बनाने पर विचार किया. साल 1910 में, उन्होंने कोपेनहेगन में कामकाजी महिलाओं के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में इस विचार का प्रस्ताव रखा.
International Women’s Day 2022 : थीम (Theme)
8 मार्च, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो यानि एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता है. बता दें कि लैंगिक समानता कुछ समय से पूरी दुनिया में काफी बहस का विषय बन रहा है. ऐसे में लोगों को इस समस्या के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी हो गया है.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------