जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Which God to Worship on Saturday : हिंदुओं में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देव को समर्पित है. हर दिन किसी एक देवता या भगवान के पूजन को महत्व दिया जाता है. इसी तरह शनिवार का भी दिन है. लेकिन इस दिन पर कुछ भक्तों को एक बात पर थोड़ी सी कन्फ्यूजन होती है. वह यह कि कुछ लोग इस दिन को शनि देव के नाम पर मनाते हैं, तो कुछ इसे हनुमान का वार मानते हैं. आखिर यह वार किस देवता के नाम पर है. इस दिन किसे पूजना हिंदू धर्म के अनुसार सही है.
यह भी पढ़ें : Shani Chalisa – शनि चालीसा पाठ से सभी मनोकामना होगी पूर्ण, जानें क्या हैं इसके लाभ
Which God to Worship on Saturday : जानिए शनिवार को किसकी पूजा होती है –
- मान्यता के अनुसार श्री हनुमान रुद्र अवतार हैं और शनिदेव ही एक नाम रुद्र है, तो दोनों ही देवों में समानता के चलते भी इस दिन दोनों को पूजा जाता है.
- शनिवार के दिन को दोनों ही देवताओं को पूजना हिंदू धर्म के अंर्तगत सही है. सूर्य संहिता के मुताबिक हनुमान जी का जन्म शनिवार के दिन हुआ था. इसलिए इस दिन उनका पूजन भी गलत नहीं है.
- शनि के पिता सूर्य हैं. और मान्यता के अनुसार सूर्य ही हनुमान के गुरु हैं. यह सभी मानते हैं कि शनि देव का अपने पिता से मनमुटाव था. लेकिन सूर्य ने हनुमान को अपने तेज का अंश दिया था. इससे भी दोनों को सूर्य का अंश माना जा सकता है.
- अगर हनुमान सहस्त्र नाम को देखा जाए तो उसमे हिंदू देव हनुमान का एक नाम शनि भी दिया गया है. इसलिए इस दिन दोनों का ही पूजन मान्य समझा जाता है.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------