नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : SBI Fixed Deposit New Rate : फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने वाले बैंकों की लिस्ट में SBI भी शामिल हो गया है। भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2 वर्ष से अधिक की समय वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit – FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों को बढ़ा दिया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक रिवाइज ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : Digital Currency – अगले साल Launch होगा सरकार की गारंटी वाला Digital Wallet, पारंपरिक मुद्रा से अलग नहीं होगी digital rupee
2-3 साल के FD पर ब्याज दरों को पहले के 5.10% से बढ़ाकर 5.20% कर दिया गया है। इस बीच 2-5 साल की FD ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट से बढ़ाकर 5.45% कर दिया गया है। इससे पहले इन पर 5.30% फीसदी की दर से ब्याज मिलता था। 5-10 साल की अवधि वाली FD के लिए, ब्याज दरों को रिवाइज कर 5.50% कर दिया गया है। रिवाइज ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर लागू होंगी।
SBI Fixed Deposit New Rate : अल्पकालिक FD पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 1 से लेकर 2 साल तक की एफडी पर 5.10% की दर से ब्याज मिल रहा है। 211 दिनों-1 वर्ष की अवधि के साथ FD पर दरें वर्तमान में 4.40% पर ही रखी गई है। इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 180-210 की अवधि वाली FD की ब्याज दर भी 4.40% रखी गई हैं, इनमें भी बदलाव नहीं किया गया है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------