
न्यूयार्क (वीकैंड रिपोर्ट): विश्व की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी के बीच तलाक की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद मैकेंजी विश्व की चौथी सबसे अमीर महिला बन गई हैं। यह अभी तक का सबसे महंगी तलाक प्रक्रिया है। मैकेंजी को इस प्रक्रिया के बाद 2.52 लाख करोड़ रुपये के शेयर मिले हैं। हालांकि इस प्रक्रिया के बाद भी जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहेंगे। मैकेंजी को कंपनी में चार फीसदी हिस्सेदारी देने के बाद भी जेफ की कुल नेटवर्थ 114 अरब डॉलर (7.87 लाख करोड़ रुपये) है। हालांकि तलाक समझौता हो जाने के बाद भी मैकेंजी के पास कंपनी के 25 फीसदी शेयर रहेंगे। संयुक्त शेयर में 75 फीसदी हिस्सा जेफ के पास रहेगा। इसके साथ ही जेफ के पास मैकेंजी के शेयरों के आधार पर वोटिंग राइट्स भी मिल गए हैं। इस समझौते के बाद भी अमेजन के 12 फीसदी शेयर जेफ बेजोस के पास रहेंगे। वो अमेजन के सबसे बड़े शेयरधारक होंगे। दूसरे नंबर पर निवेशक समूह वैनगार्ड है और तीसरे स्थान पर मैकेंजी होंगी। हालांकि मैकेंजी अगर चाहती तो वो दुनिया की सबसे अमीर महिला बन सकती थीं। उन्हें केवल कंपनी के 50 फीसदी शेयर लेने होते। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। तलाक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेफ की 48 वर्षीय पत्नी मैकेंजी बेजॉस के पास करीब 69 बिलियन डॉलर की संपत्ति पहुंच सकती थी। अगर ऐसा होता तो फिर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स एक बार फिर से अरबपति लोगों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच जाएंगे। बिल गेट्स के पास फिलहाल 102 अरब डॉलर की संपत्ति है। बेजोस को दुनिया का सबसे अमीर शख्स भी कहा जाता है। उन्होंने अमेजन की स्थापना साल 1994 में की थी। आज ये एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है। जेफ बेजॉस अमेजन ग्रुप की 15 से अधिक कंपनियों के मालिक हैं। इसके अलावा उनके पास एक अखबार, रॉकेट कंपनी, कूपन और ग्रोसरी की वेबसाइट भी है। फिलहाल वो पिछले एक साल से रोजाना 430 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। जेफ ने अपना कैरियर ऑनलाइन किताबें बेचने से शुरू किया था। सबसे पहले उन्होंने इसके लिए जहां पर ऑफिस बनाया वो एक कार गैराज था, जहां से उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने का मौका मिला। अमेजन की पहली कर्मचारी मैकेंजी बेजोस थीं।साल 1992 में जॉब इंटरव्यू के दौरान जेफ बेजोस से उनकी पहली मुलाकात हुई थी। वो हेज फंड कंपनी डी ई शॉ में इंटरव्यू के लिए गई थीं। जेफ ने ही उनका इंटरव्यू लिया था। दोनों अमेजन की स्थापना से पहले मिले थे। वहीं मैकेंजी एक उपन्यासकार हैं। मैकेंजी ने द टेस्टिंग ऑफ लूथर अलब्राइट और ट्रैप्स सहित कई किताबें लिखी हैं।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










