मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट) : Murder Planner of Gangsters : अकाली नेता Vicky Middukheda के कत्ल की गुत्थी को मोहाली पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। SSP मोहाली Satinder Singh ने बताया कि Vikramjit Singh aka Vicky Middukheda के कत्ल की साजिश आर्मेनिया में बैठे गैंगस्टर गौरव पडियाल उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा लक्की ने रची थी। ये वही लक्की है जिसने जालंधर में पूर्व पार्षद Sukhmeet Deputy की हत्या करवाई थी। लक्की ने विक्की के कत्ल के लिए मनडौली जेल में बंद कौशल चौधरी व उसके साथी अमित डागर के कार्यकर्ता को हायर किया था। इस कत्ल में पुलिस ने 2 लोगों की शिनाख्त कर ली है- हरियाणा का सज्जन उर्फ भोला और दिल्ली का अनिल उर्फ लठ।
यह भी पढ़ें : Murder in Jalandhar – जालंधर में दिन-दिहाड़े हुआ मर्डर, दोस्तों ने ही कत्ल कर नाले में फेंका शव
दोनों को नामजद कर लिया है। जेल में बंद कौशल चौधरी को Mohali Police Production Warrant पर लाई है और 6 दिन के Police Remand पर लिया है। डागर को भी लाने की तैयारी है। मिड्डूखेड़ा कत्ल की बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी ली थी। दविंदर बंबीहा गैंग को लक्की पडियाल ही ऑपरेट कर रहा है, जिसके खिलाफ पंजाब तथा अन्य राज्यों में कई केस दर्ज हैं। लक्की से संपर्क में चल रहे करनाल जेल में बंद कौशल ने लोकल गैंग के भगौड़े साथियों का तालमेल लक्की से करवाया था। कौशल चौधरी के साथियों से तालमेल बैठने पर उसने विक्की मिडूखेडा का कत्ल करने की साजिश रची।
जालंधर में करवाया था डिप्टी का कत्ल :-
Murder Planner of Gangsters : लक्की पडियाल ने 20 जून को Sukhmeet Deputy निवासी जालंधर का कत्ल अपने एक साथी पुनीत शर्मा निवासी जालंधर, चौधरी के भगौडे एक साथी विकास माहले निवासी गांव धनवापुर जिला गुरुग्राम व एक अज्ञात गैंगस्टर से मिलकर साजिश के तहत कराया था। Police Station Number-2 में केस दर्ज हुआ था। कौशल चौधरी को Jalandhar Police Production Warrant पर लाकर गिरफ्तार कर चुकी है। अनिल के खिलाफ 30 से ज्यादा मर्डर व फिरौती के केस दर्ज हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------