जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Gurdass Maan Case Update : मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान को धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में High Court ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने मान को अंतरिम जमानत देते हुए एक हफ्ते में जांच ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं। इससे पहले इस मामले में गुरदास मान ने जालंधर की जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने 8 सितंबर को खारिज कर दिया था।
Gurdass Maan Case Update : जिला अदालत से याचिका खारिज होने के बाद गुरदास मान ने हाईकोर्ट का रुख किया था। कुछ दिन पहले गुरदास मान ने एक कार्यक्रम के दौरान साई लाडी शाह को श्री गुरु अमरदास जी का वंश बताया था। जब उनकी यह Video Social Media पर वायरल हुई तो सिख संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया। मामले में विवाद बढ़ता देख मान ने अपने इस बयान पर माफी मांग ली थी।
Gurdass Maan Case Update : उन्होंने कहा था कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अगर फिर भी ऐसा हुआ है तो वो माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की किसी से तुलना नहीं की जा सकती। उनके खिलाफ नकोदर में 26 अगस्त को धार्मिक भावनाओं को आहात करने को लेकर FIR दर्ज कर दी गई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------