नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : System Changes From September 2021 : आज 1 सितंबर से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. EPF से लेकर Check Clearing तक के नियम बदल गए हैं. इसके अलावा Savings Account पर ब्याज घट गया है लेकिन LPG के दाम और कारों के दाम आज से बढ़ गए हैं.
1. LPG सिलेंडर हुआ महंगा
1 सितंबर से LPG Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. 14.2 किलोग्राम वाले Non-Subsidized Cylinder के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. इसके पहले 17 अगस्त को भी LPG Cylinder की कीमतों में इजाफा हुआ था. 19 किलो वाले Commercial Cylinder के दाम भी 75 रुपये बढ़ाए गए हैं. इसके पहले अगस्त में 68 रुपये महंगा हुआ था. इस साल अब तक रसोई Gas Cylinder 190.5 रुपये महंगा हुआ है.
2. PF- आधार से लिंक नहीं तो होगा नुकसान
आज 1 सितंबर से अगर आपका Universal Account Number आपके Aadhar card से लिंक्ड नहीं हुआ है तो एंप्लॉयर आपके Provident Fund (PF) अकाउंट में क्रेडिट नहीं कर सकेंगे. Employees Provident Fund Organization (EPFO) ने EPF Account Holders को 1 सितंबर 2021 से पहले आधार को UAN Number से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.
3. चेक क्लिरिंग सिस्टम में बदलाव
अगर आप भी Cheque Payment करते हैं तो ये बदलाव आप के लिए जानना जरूरी है. 1 सितंबर से 50,000 रुपये से अधिक का चेक जारी करना आपको परेशानी में डाल सकता है. बैंकों ने अब Positive Pay System को लागू करना शुरू कर दिया है. ज्यादातर बैंक 1 सितंबर से PPS को लागू करने जा रहे हैं. Axis Bank अगले महीने से PPS की शुरुआत कर रहा है.
4. PNB सेविंग्स अकाउंट पर घटा ब्याज
Punjab National Bank के ग्राहक को आज से बचत खाते में जमा पर कम ब्याज मिलेगा. यह जानकारी बैंक की Official Website से मिली है. बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3% से घटाकर 2.90% करने का फैसला किया है. बैंक के इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा.
5. 5 साल का बंपर-टू-बंपर कार इंश्योरेंस अनिवार्य
System Changes From September 2021 : आज से नई गाड़ियों के लिए 5 साल का Bumper-to-Bumper Insurance लेना अनिवार्य होगा. Madras High Court के फैसले के बाद यह Insurance 5 साल की अवधि के लिए ड्राइवर, पैसेंजर और वाहन के मालिक को कवर करने वाले Insurance के अतिरिक्त होगा. Bumper-to-Bumper Insurance में वाहन के उन हिस्सों को भी कवर मिलेगा जिनमें आम तौर पर Insurance Companies Cover नहीं देती हैं. इससे नई गाड़ियों का Down Payment ज्यादा हो जाएगा. यानी नई गाड़ी खरीदना महंगा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : Bank Holidays List – सितंबर महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें बैंक हॉलीडेज लिस्ट
6. नई गाड़ी खरीदना हो जाएगा महंगा
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की कारें एक बार फिर महंगी हो गई हैं. आज से कंपनी के सभी Models के दाम बढ़ गए हैं. Maruti की ओर से जारी Press Release के मुताबिक कंपनी का कहना है कि बीते 1 साल में कंपनी पर लागत का बोझ काफी बढ़ा है, इसलिए इस बोझ का कुछ हिस्सा कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में ग्राहकों पर डाला जाएगा. Maruti से पहले Tata Motors ने भी ऐलान किया था कि 1 सितंबर से उसकी सभी गाड़ियों के दाम में इजाफा होगा. कीमतों में औसतन 0.8% की बढ़ोतरी होगी. अलग मॉडल्स पर कीमतें अलग-अलग बढ़ाई जाएंगी.
7. शेयर बाजार में मार्जिन के नए नियम
Share Market में ट्रेडिंग करने का तरीका आज से बदल गया है. आज से 100% मार्जिन के नियम पूरी तरह लागू हो गए हैं. अब Cash और FNO में पूरा मार्जिन देना होगा. आज से 100% Upfront Margin देना होगा यानी Cash और FNO दोनों पर पूरा मार्जिन देना होगा. इंट्राडे में भी पूरा मार्जिन देना होगा. किसी भी समय मार्जिन घटा तो Penalty लगेगी.
8. GSTR-1 फाइलिंग के नए नियम
जिन कारोबारियों ने पिछले दो महीनों में GSTR-3B Return दाखिल नहीं किया है, वे 1 सितंबर से बाहर भेजी जाने वाली आपूर्ति का Details GSTR-1 में नहीं भर पाएंगे. GSTN का कहना है कि Central Gst Rules के तहत नियम-59 (6), 1 सितंबर 2021 से अमल में आ जायेगा. यह नियम GSTR-1 दाखिल करने में प्रतिबंध का प्रावधान करता है. ऐसे कारोबारी जो Quarterly Return दाखिल करते हैं, अगर उन्होंने पिछली कर अवधि के दौरान Form GSTR-3बी में Return नहीं भरा है तो उनके लिए भी GSTR-1 भरने पर रोक होगी.
9. OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन खरीदना महंगा
भारत में OTT Platform Disney Plus Hotstar का Subscription आज से महंगा हो गया है. यूजर्स को Base Plan के लिए 399 रुपये की जगह 499 रुपये देने होंगे. दूसरे शब्दों में कहें तो यूजर्स को 100 रुपये ज्यादा भुगतान करना होगा. इसके अलावा 899 रुपये में यूजर्स 2 फोन में ऐप चला पाएंगे. साथ ही इस Subscription Plan में HD Quality मिलती है. इसके अलावा 1,499 रुपये में 4 स्क्रीन पर इस ऐप को चला सकेंगे.
10. अमेज़न लॉजिस्टिक कॉस्ट में होगी बढ़ोतरी
System Changes From September 2021 : Amazon Diesel और Petrol की कीमत बढ़ने से Logistics Cost में इजाफा कर सकती है. इससे 1 सितंबर 2021 से Amazon से सामान मंगाना महंगा हो जाएगा. ऐसे में 500 ग्राम के पैकेज के लिए 58 रुपये देने पड़ सकते हैं. Regional Cost 36.50 रुपये होगी.
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------