जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Raksha Bandhan Messages : हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाला राखी का त्योहार इस साल 22 अगस्त को रविवार के दिन मनाया जाएगा। ये दिन भाई और बहन के अट्टू प्रेम को दर्शाने वाला दिन होता है। इस दिन बहनें सुबह जल्दी उठकर स्नान करती हैं और नए कपड़े पहनकर भाई के घर जाती हैं या फिर भाई बहन के घर आता है। फिर भाई की कलाई पर राखी बांधी जाती है और कुछ इस तरह से ये राखी का पर्व मनाया जाता है। इसके अलावा इस दिन लोग अपने रिश्तेदारों, अपने भाई-बहनों आदि लोगों को राखी की शुभकामनाएं भेजते हैं। ऐसे में हम आपको इस साल कुछ खास संदेशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप एक-दूसरे को भेज सकते हैं।
Raksha Bandhan Messages : इस साल कुछ खास संदेश :-
चंदन का टीका और रेशम का धागा
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
चंदन की डोरी फूलों का हार
आया सावन का महीना और राखी का त्योहार
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
लड़ना झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
तोड़े से भी न टूटे
ये ऐसा बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया
कहती रक्षा बंधन है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान
भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
मेरी प्यारी बहना,
मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है,
मेरे जीवन का कोना-कोना।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधें भैया,
राखी के अटूट बंधन में…
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहें ढूंढ लो सारा जहान…
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
राखी का त्योहार था, राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली ‘कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो।’
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------