जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Murder in Jalandhar : Independence day के मद्देनजर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद जालंधर में ASI के बेटे की पीट पीट कर हत्या शनिवार देर रात 12 बजे की है। Jalandhar Cantt Station के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी करने के विवाद में सर्वजीत सिंह और उसके साथी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में सर्वजीत की मौत हो गई और साथी गंभीर रूप से घायल है। सर्वजीत सिंह PAP Quarter में रहता था और ASI का बेटा बताया जा रहा है। घायल को इलाज के लिए शहर के एक Private Hospital में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान ढिलवां निवासी गुरदेव के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के CCTV Footage खंगाल कर हमलावरों के बारे में जानकारी इकट्ठी का जा रही है। देर रात सूचना के बाद मौके पर ACP Cantt मेजर सिंह भी जांच करने के लिए पहुंचे।
यह भी पढ़ें : Suicide Case – IAS अफसर की पत्नी ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप
हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करने के तैयारी शुरू
SHO Cantt अश्विनी नंदा ने बताया कि देर रात Cantt Station के बाहर दो युवकों का किसी बात को लेकर वहां मौजूद युवकों से विवाद हो गया था। इसके बाद सर्वजीत सिंह के सिर पर युवकों ने किसी भारी चीज से वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे Private Hospital में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हमलावरों की संख्या 4 के करीब बताई जा रही है जो कि घटना के बाद से मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मृतक के शव को पुलिस ने Post Mortem के लिए भिजवा दिया है। हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करने के तैयारी शुरू कर दी है।
बाइक पर बैठने को लेकर हुआ विवाद
Murder in Jalandhar : सर्वजीत अपने तीन साथियों के साथ Cantt Station के बाहर चाय पीने आया था। इस दौरान सामने की दुकान पर चाय पी रहे चार युवकों से उसका बाइक पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने सरबजीत और उसके साथियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। एक युवक ने सरबजीत के सर पर किसी भारी चीज से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि तीसरे साथी ने भाग कर अपनी जान बचाई। मारपीट के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------