Today Horoscope for 10 August 2021
मेष राशि / Horoscope for Aries
आपके व्यवहार में कुछ चिड़चिड़ापन हो सकता है, लेकिन इसके लिए आप जानकार से सहायता लें। समय रहते इस समस्या पर ध्यान दें। आज शनिदेव की प्रतिमा पर तेल चढ़ाकर आराधना करें और गरीबों की मदद करें। आपकी चिंता दूर होगी। छात्रों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। आज आप अपनी सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
आप और आपके साथी के बीच कुछ तथ्यों पर असहमति हो सकती है । आज बोलने में सावधानी और नियंत्रण रखें । बोलने से पहले सोच लें, अपनी बातचीत का विषय अपने और सामने वाले तक ही सीमित रखें। आपकी अपने करीबी लोगों के साथ मुलाकात हो सकती है। अपनी टीम को प्रेरित और प्रोत्साहित करें।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
आज आपको योजना बनाकर सही ढंग से काम करना चाहिए। इसी से आपकी प्रवृति में बदलाव आएगा। आपके काम का ढंग सही होगा। रूके कामों के पूरा होने के संकेत मिल रहे हैं।आप जिसे अपना मानते हैं, वह आपकी गुप्त बातों को उजागर कर सकता है। कुछ कार्यों के पूरा होने से आपको आत्मसंतोष होगा।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
आज किसी भी व्यर्थ बात को उठाने से बचें ।बेहतर होगा कि शांत रहे। आज आपके पूरा दिन ठीक रहेगा साथ बीतेगा। तर्क और झगड़े के आसार हैं। आपको कोई नई जानकारी दे सकता है। खर्च करने में सावधानी बरतें। कारोबार को लेकर सतर्क रहें विरोधी नुकसान पहुंचा सकते हैं। पारिवारिक जीवन में नया मोड़ आएगा, पुराने दिक्कतें दूर होंगी।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है, आपको वित्तीय क्षेत्र में अपने प्रयासों के चलते लाभ होगा। आप अपने परिवार के लोगों के लिए बेहतर सामान खरीदना चाहते हैं । आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। व्यापार में सफलता मिल सकती है। निजी जीवन में कुछ दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। आपको विवादों से दूर रहना चाहिए।
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। रूके हुए कामों को आज पूरा करेंगे। किस्मत आज आपके साथ है। सामाजिक रूतबा बढ़ेगा। संतान को लेकर कुछ दिक्कत हो सकती है। खर्च ज्यादा होने से परेशानी बढ़ेगी। भाईयों से आपको कुछ नई खुशखबरी मिल सकती है। आप काफी महत्वाकांक्षी हैं, लेकिन आपको इसके लिए वास्तविक समस्याओं को समझना होगा।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 08 August to 14 August 2021 – साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि / Horoscope for Libra
आप आज बहुत अच्छे मूड में हैं और आपकी खुशमिजाजी से सभी प्रभावित होंगे । परिवार का सपोर्ट मिलेगा। अपने खान-पान ध्यान रखें। आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा । किसी काम को अधूरा न छोड़ें। कानूनी मामलों में कुछ नया मोड़ आने की संभावना है। बुजुर्गों की सेहत बिगड़ सकती है।
Today Horoscope for 10 August 2021
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
सकारात्मक बातचीत से विचारों को गति मिलेगी । जो आपके पास है उस पर आपको संतोष रहना चाहिए। किसी भी चीज के लिए लालच न करेें। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सेल्फ कान्फिडेंस बढ़ा रहेगा । कारोबारियों का दिन उतार-चढ़ाव में बीतेगा। नजदीकी रिश्तेदार की समस्या परेशानी का कारण बन सकती हैं।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
आज आपको नई जिम्मेदारी मिलेगी। रचनात्मक कार्य से समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आज का दिन काफी बेहतर साबित होगा। कारोबार में सफलता मिलेगी। आर्थिक उन्नति के लिए आप नए प्लान बना सकते हैं। बोलने में सावधानी रखें। सोचसमझ कर काम करें, इससे आप परेशानियों से भी बच जायेंगे। अपने पार्टनर के साथ आज घूमने के लिए जाएं।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
किसी काम के पूरा नहीं होने से तनाव हो सकता है। सेहत को ठीक रखने अपने सामर्थ्य अनुसार ही काम करें। प्रेमियों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। परिवार में किसी की सेहत बिगड़ सकती है। अपनी गुप्त बातों को किसी से साझा न करें। योग का अभ्यास करें और दूसरों से सलाह न लें, क्योंकि दूसरों की सलाह से आप और भी उलझते जायेंगे।
कुम्भ राशि / Horoscope for Aquarius
जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें जिससे आपको कोई नुकसान हो। आप अपने कौशलों को निखारने और अपनी छुपी हुई क्षमता को बाहर लाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। आज का दिन सामान्य रूप से बीतेगा। कारोबार में सफलता मिलेगी। आफिस में किसी से विवाद हो सकता है इसके चलते मानसिक तनाव बढ़ सकता है। पारिवारिक संपत्ति को लेकर अनबन हो सकती है।
मीन राशि / Horoscope for Pisces
नया काम करने में परिवारिक का सहयोग रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी। आज के दिन यात्रा न करें। संतान से रिश्ते मजबूत होंगे। कारोबार को बढ़ाने के लिए नया प्लान बनाएं। आज आपको मित्रों का साथ मिलेगा। आपको सम्मानित भी किया जा सकता है। आज आपके दिन की शुरुआत बेहतर रहेगी। सामाजिक कामों में हिस्सा ले सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------