वीकैंड रिपोर्ट (बंटी भगत) : India Hockey Team : शनिवार को गाखल ग्रुप के चेयरमैन अमोलक सिंह गाखल पलविंदर सिंह गाखल इकबाल सिंह गाखल ने अपनी दिवंगत दादी को श्रद्धांजलि दी। गुरभग कौर और मां दिवंगत। गुरदेव कौर की याद में टोक्यो ओलंपिक ने शुरुआत में घोषणा की कि अगर भारत की हॉकी टेक ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतती है, तो हम उसे 1 लाख रुपये से सम्मानित करेंगे। भले की हमारी टीम गोल्ड मैडल नहीं जीत सकी।
गाखल परिवार खेलो और खिलाड़ियों के साथ प्यार करता है। उन्होंने सलाह की यह इनाम अब इंडियन हॉकी टीम लड़कियों जोकि चौथे स्थान प्राप्त किया है। गाखल परिवार की तरफ से इनाम के रूप में धन राशि भेंट की जाएगी। गाखल परिवार दुनिया के हर खेल में अपना योगदान देते आ रहे है। जोकि सुरजीत हॉकी सुसाइटी की तरफ से हॉकी कप जोकि हर साल होता है उसका पहला इनाम गाखल परिवार की तरफ से होता है। नाथ सिंह गाखल और निर्मल सिंह गाखल ने जानकारी दी कि हम इस खेल से प्यार करते हैं गाखल जी ने बताया की परिवार समय-समय पर विश्व के विभिन्न खेलों का प्रायोजन करता है।
India Hockey Team : आने वाले 1 महीने तक सभी इंडिया हॉकी की दोनो लड़के और लड़कियां टीमों को सम्मानित किया जायगा पिंड गाखल मे बहुत अच्छा प्रोग्राम किया जाएगा गाखल परिवार शुरू से ही ओलंपिक गेम से प्यार करता आया है और करता रहेगा गाखल भाइयों को 10 लाख रुपये से सम्मानित किया गया और कहा कि हॉकी टीमों को गखल गांव में एक समारोह आयोजित कर 11 लाख रुपये से सम्मानित किया जाएगा।
परिवार ने बच्चो को अच्छा संदेश दिया की सभी अपने बच्चो को कोई न कोई गेम जरूर ज्वाइन करवाही जाय और जालंधर मे बर्टनपार्क सुरजीत हॉकी स्टूडियम मे वहा से आप बच्चो को ट्रेनिंग भी दिला सकते है अमोलक सिंह गाखल, पलविंदर सिंह गाखल, इकबाल सिंह गाखल, गाखल बंधुओं ने भी प्रथम पुरस्कार के रूप में रुपये का दान दिया। उक्त हॉकी से सम्मानित किया गया टीमों इस अवसर पर नाथ सिंह गाखल, निर्मल सिंह गाखल, जसवीर सिंह पंच, जसवंत सिंह पंच आम आदमी पार्टी के प्रदान सुरेंद सिंह सोढ़ी जी भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------