नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Bank Holidays in August 2021: अगर आप अगस्त के महीने में बैंक का काम निबटना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अगस्त में आधा महीना Bank Closed रहेंगे. Bank की ओर से जो छुट्टियों को लिस्ट दी गई है, उसमें कुछ Regional छुट्टिया हैं. उस दिन सिर्फ कुछ राज्यों में ही Banks Closed रहेंगे, जबकि बाकी जगह खुले रहेंगे. अगस्त के महीने में कुछ जगहों पर लगातार 4 दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा. इसलिए अगर आप भी कोई काम करना चाहते हैं तो आज ही ये Holidays की List चेक कर लें.
Bank Holidays August 2021 :-
- 1 अगस्त- रविवार (Sunday)
- 8 अगस्त- रविवार (Sunday)
- 13 अगस्त- पैट्रियट टे (Patriot Tay)– इंफाल में बैंक बंद
- 14 अगस्त- दूसरा शनिवार (Second Saturday)
- 15 अगस्त- रविवार (Sunday)
- 16 अगस्त- पारसी नववर्ष (Parsi New Year) (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
19 अगस्त- मुहर्रम (Muharram) (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद - 20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम (Muharram/First Onam) – बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
- 21 अगस्त- थिरुवोणम (Thiruvonam) – कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
- 22 अगस्त- रविवार (Sunday)
- 23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती (Sri Narayana Guru Jayanti) – कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
- 28 अगस्त- चौथा शनिवार (Fourth Saturday)
- 29 अगस्त- रविवार (Sunday)
- 30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती (Janmashtami/Krishna Jayanti) – अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद
- 31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी (Krishna Janmashtami) – हैदराबाद में बैंक बंद
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------