Weekly Horoscope 25 July to 31 July 2021
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
मेष राशि के जातक इस सप्ताह अपने कामकाज की शुरुआत जोश-खरोश के साथ करेंगे लेकिन सप्ताह के मध्य तक पहुंचते-पहुंचते इन पर काम के बोझ और टारगेट को पूरा करने का तनाव झलकने लगेगा। ऐसे में आप जितने शांत मन से कार्य करेंगे, उतनी ही जल्दी आप अपनी चुनौतियों से पार पा सकेंगे। सप्ताह के मध्य में नये स्थान एवं नये लोगों से संपर्क का योग बनेगा।
उपाय : ‘ॐ हं हनुमते नमः’ मंत्र का जप करें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
सप्ताह की शुरुआत में आप नई उर्जा के साथ अपने कार्यों की शुरुआत करेंगे। घर एवं परिवार दोनों जगह आपको लोगों से सहयोग मिलेगा। इस सप्ताह भूमि-भवन से संबंधी मन मुताबिक डील हो जाने के कारण मन प्रसन्न रहेगा। इस सप्ताह परिवार में कुछ मंगल कार्य हो सकते हैं। कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है।
उपाय : श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
मिथुन राशि के जातक इस सप्ताह अपनी कल्पना को हकीकत में बदलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साझेदारी के कारोबार में इस सप्ताह आपको अप्रत्याशित रूप से धन लाभ की प्राप्ति होगी। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद या फिर कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। प्रेम संबंध में मजबूती आयेगी।
उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
मानसिक सुख और शांति की दृष्टि से इस सप्ताह आपको कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। किसी कार्य विशेष को पूरा करने के लिए जहां स्वजन समय पर धोखा देंगे वहीं कोई अनजान व्यक्ति आपका बड़ा मददगार साबित होगा। प्रेम संबंधों में लव पार्टनर का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे और वह आपके कठिन समय में परछाईं बन कर खड़ा रहेगा।
उपाय : ‘ॐ नमो भवगते रुद्राय नमः’मंत्र का जप करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
इस सप्ताह आप अपनी दो बड़ी जिम्मेदारियों पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों को सुलझाने और संतान के करिअर को लेकर बहुत हद तक जूझते हुए नजर आएंगे। इनसे जुड़े कार्यों को करते हुए कई बार आप शरीर से ज्यादा मन की थकान महसूस करेंगे। इस दौरान किसी महिला मित्र से मिलने वाली मदद और संबल आपके लिए संजीवनी का कार्य करेगा।
उपाय : ‘ॐ घृणि सूर्याय नम:’ मंत्र का जप करें।
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
इस सप्ताह आपकी तमाम सफलताओं और वित्तीय सौदों में मिलने वाले लाभ आदि में किसी करीबी की बड़ी भूमिका साबित हो सकती है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में विरोधी आपके आगे घुटने टेकेंगे। समय का फायदा उठाते हुए बेहतर होगा कि आप तमाम विवादों को कोर्ट-कचहरी के बाहर ही निबटा लें। इस सप्ताह आप भविष्य की योजनाओं पर कार्य करेंगे।
उपाय : ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का जप करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
इस सप्ताह आपके मित्र, लव पार्टनर और जीवनसाथी आपके करिअर और कारोबार को आगे बढ़ने में काफी मददगार साबित होेंगे। आप किसी कार्य को करते समय जल्दबाजी से बचें। कारोबार या किसी सौदे में जोखिम उठाने से बचें। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। प्रेम संबंधों में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी से बचें।
उपाय : श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
Weekly Horoscope 25 July to 31 July 2021
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
इस सप्ताह आय के विभिन्न स्रोत बनेंगे और आपको विभिन्न योजनाओं से लाभ होगा लेकिन सोच-समझकर ही अपना धन खर्च करें क्योंकि तिजनी तेजी से आपको धन की प्राप्ति होगी, उतनी ही तेजी से पैसा खर्च भी होगा। बेरोजगार लोगों को रोजी-रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। प्रेम संबंधों में मजबूती।
उपाय : ‘ॐ अं अंगारकाय नमः’ मंत्र का जप करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
धनु राशि के जातकों को इस समय आलस्य और अभिमान करने से बचना चाहिए। समय का पूरा सदुपयोग करें और हाथ में आये अवसर को न जानें दे, क्योंकि भविष्य में आपको ऐसा मौका कब मिले यह तय करना मुश्किल है। सप्ताह के अंत में अचानक से कोई यात्रा संभव है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे।
उपाय : ‘ॐ रां रामाय नम:’ मंत्र का जप करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
मकर राशि के जातकों को समझना होगा कि यदि अच्छे दिन नहीं रहे तो बुरे दिन भी नहीं रहेंगे। इस सप्ताह आपको कार्यों में मिलने वाली हताशा से उबरते हुए चुनौतियों का सामना करना होगा। ऐसा करने पर आपको प्रत्येक समस्या का समाधान मिलता जाएगा और मित्रों और परिजनों की भी मदद मिलनी प्रारंभ हो जायेगी। लव पार्टनर हा या फिर जीवनसाथी उसकी भावनाओं की अनदेखी करने से बचें।
उपाय : ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम:’ मंत्र का जप करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
सप्ताह के प्रारंभ में आप आर्थिक रूप से कोई रणनीति बनाएंगे लेकिन ध्यान रहे किसी भी जोखिम को उठाने से पहले उसके प्लस माइनस का जरूर आंकलन कर लें। आज का काम कल पर छोड़ने की आदत से बचें, नहीं तो बना-बनाया काम बिगड़ सकता है। प्रेम संबंधों को लेकर बड़ा फैसला उठाने से पहले स्वजनों को भरोसे में लेने का प्रयास करें।
उपाय : ‘ॐ हं हनुमते नम:’ मंत्र का जप करें।
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह करिअर और कारोबार में सफलता के शुभ संकेत मिलेंगे। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में आपकी विशेष रूप से सहभागिता रहेगी। जिससे आपके यश में बढ़ोत्तरी होगी। सप्ताह के मध्य में व्यवसाय के संबंध में छोटी या लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।घर की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने की बजाय धीरे-धीरे ही सही निबटाने की कोशिश करें। अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें।
उपाय : अपना गुरु मंत्र जपें या फिर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------