नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Zomato IPO SEBI, Zomato से कमाई करने वालों के लिए शानदार Opportunity है. Market Regulator SEBI ने Food Delivery Company Zomato के IPO को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि Company ने April में SEBI को आवेदन जारी किया था. वहीं, Zomato के Issue को भी जल्दी ही मंजूरी मिल सकती है.
यह भी पढ़े : GB Whatsapp Disadvantages – अगर आप भी चला रहे है GB Whatsapp तो जानिए इसके नुकसान
जोमैटो का प्लान
Food Delivery करने वाली Company Zomato initial public offering यानी IPO की योजना बना रही है. Zomato अपने साथ-साथ IPO के जरिए Company Investors को भी अच्छी कमाई करने का मौका देने वाली है. Zomato अपना Issue इसी महीने जारी कर सकता है. Company इस उम्मीद में है कि उसे इस नई पहल से 8.7 अरब डॉलर का Valuation मिल सकता है.
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
जोमैटो का है बड़ा लक्ष्य
Zomato IPO SEBI, इस सभी Process को लेकर Zomato ने Infoage को E-mail भेजा है लेकिन फिलहाल इस E-mail का कोई जवाब नहीं आया है. गौरतलब है कि Zomato IPO के जरिए 9 अरब डॉलर का Valuation हासिल करना चाहती है. इससे पहले Company ने 5.4 अरब डॉलर के Valuation पर Fund जुटाया था.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------