
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Illegal Liquor Factory : जालंधर में Dhogdi Road पर पकड़ी गई अवैध शराब फैक्टरी में पुलिस की सख्त कार्रवाही के बाद मामले में गिरफ्तार Rajan Angural के सरेंडर की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात 2 बजे Rajan Angural ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया। बीते दिन ही इस मामले में कोर्ट की तरफ से सभी आरोपियों की जमानत अर्जी को रद्द कर दिया गया था।
Illegal Liquor Factory : जालंधर में अवैध तौर पर शराब तैयार करने की एक फैक्ट्री पर Excise Department ने रेड की थी। Dhogdi Road स्थित इस फैक्ट्री में अवैध तौर पर बिना परमिट के शराब तैयार करने की तैयारी चल रही थी। चंडीगढ़ से आई Excise Team ने जालंधर टीम के साथ मिलकर फैक्ट्री में रेड थी। जब रेड की गई थी तो भाजपा के नेताओं के नाम सामने आए थे जो Illegal Liquor Bottling का काम कर रहे थे। मामले में पुलिस ने शीतल अंगुराल, राजन अंगुराल व सन्नी अंगुराल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जो भाजपा के करीबी बताएं जाते है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











