जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Employment Registration Card Renew, COVID-19 महामारी कारण Curfew और Lockdown लगने कारण डायरैक्टोरेट, रोज़गार जन्म, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग, पंजाब के दिशा -निर्देशों अनुसार District Employment and Business Bureau में Public Dealing बंद कर दी गई थी, जिस कारण कई Candidate के Registration Card Renew नहीं हो सके थे। ऐसे Candidate अब अपने रजिस्टरेशन कार्ड दफ़्तर से Renew करवा सकते है।
Employment Registration Card Renew, इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए ज़िला रोज़ागर और कारोबार ब्यूरो, जालंधर के Deputy Director Jaswant Rai ने Department के आदेशों अनुसार जो आवेदक 1 फरवरी, 2020 से ले कर अब तक अपना कार्ड रिन्यू नहीं करवा सके, वह सभी आवेदक अपना Card Renew करवा सकते है।
ऐसे आवेदकों को दो महीने का विशेष समय दिया गया है और वह 15 August, 2021 तक अपना Card Renew करवा सकते है। उन्होनें ज़िले के बेरोजगार युवाओं को इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------