जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के फिजिक्स विभाग के चंद्रयान विपनेट क्लब की ओर से ‘वर्ल्ड टेली-कम्युनिकेशन डे’ के अवसर पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण दिन के अवसर पर टेकनालोजी के माध्यम से हमारे जीवन में संचार माध्यमों के महत्व को समझाया जाता है।
निबंध प्रतियोगिता के विषय ‘भारत में टेली-कम्युनिकेशन का इतिहास, वर्तमान एवं भविष्य, कोविड-19 के समय में टेली-कम्युनिकेशन का महत्व तथा समाज पर टेली-कम्युनिकेशन का प्रभाव’ थे। एचएमवी में बी.एस.सी (B.SC) की छात्रा गौरी जिंदल प्रथम, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भारत तथा एचएमवी की ईशप्रीत द्वितीय रहे। जीएनडीयू की गुरिंदर कौर व एचएमवी की साक्षी शर्मा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थानों के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आर.आर.बावा (R.R.BAWA) डीएवी कालेज फॉर गल्र्ज़, बटाला की वंशिका व जीएनडीयू (GNDU) की याशिका सूद को सांत्वना पुरस्कार (Consolation Prize) दिया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने फिजिक्स विभागाध्यक्षा सलोनी शर्मा और अन्य फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------