जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जालंधर सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चरएंड प्लैनिंग (सीटी.आई.ए.पी) साऊथ कैंपस शाहपुर द्वारा क्रिएटिंग अर्बन हैबिटेट वेब सीरिज का आयोजन करवाया जा रहा है। इसी के अधिन ए.आर रूचि लखानी ने प्रभावी या कम लागत आर्किटेक्ट्स की भूमिका पर इंटरैक्टिव सत्र करवाया। ए.आर रूचि लखानी एक आर्किटेक्ट और रिसर्चस्कॉलर हैं, जो अब इंडो गलोबल कॉलेज ऑफ आर्किटेक्टचर अभिपुर में प्रिंसिपल के रूप में कार्य कर रहे हैं।
वेबिनार में आर्किटेक्टर विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस वेबिनार का उद्देश्य छात्रों को इमारतों के अर्थशास्त्र में आर्कि टेक्ट्स की भूमिका के बारे में शिक्षित करना था। उन्होंने वास्तुशिल्प डिजाइन और योजना के महत्व पर जोर दिया और विभिन्न सामाग्रियों और तकनीकों के बारे में बात की जिनका उपयोग इमारतों की लागत को कम करने के लिए किया जा सकता है।
छात्रों को यह समझने का अवसर मिला कि भवन लागत प्रभावी या कम लागत होने वाले चाहिए। सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के एचओडी ए.आर श्रुति एच.कपूर ने कहा कि यह चर्चा छात्रों को व्यापक विकास प्रदान करती है। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने विभाग के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उद्योग से संबंधित इस तरह की चर्चाएं छात्रों की समझ के स्तर को बढ़ाने में बेहद मददगार साबित होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------