नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : अगर आप भी फोटो या वीडियो (Photo and video) सेव रखने के लिए गूगल (Google) की फ्री क्लाउड स्टोरेज (Cloud storage) का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए एक बड़ी खबर हो सकती है. क्योंकि कंपनी इस फ्री सर्विस को बंद कर रही है और इसके बाद यूजर्स को इसके लिए चार्ज देना होगा. गूगल (Google) अपनी गूगल फोटो (Google Photo) मुफ्त क्लाउड स्टोरेज (Cloud storage) सर्विस को अगले महीने 1 जून 2021 से बंद कर रहा है. 1 जून के बाद यह सर्विस फ्री नहीं होगी इसके लिए यूजर्स से पैसा वसूला जाएगा.
अगर आप ऑनलाइन फोटो और वीडियो (Photo and video) स्टोरेज करते हैं तो 1 जून 2021 के बाद आपको इसके लिए चार्ज देना होगा. यूजर्स इस सर्विस का फ्री इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. कंपनी ने साफ कहा है कि 1 जून 2021 के बाद यूजर्स को 15GB फ्री क्लाउड स्टोरेज (Cloud storage) मिलेगी. लेकिन अगर यूजर्स 15GB से ज्यादा फोटो, डॉक्यूमेंट्स या वीडियो (Photo, documents and video) ऑनलाइन स्टोर करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें चार्ज देना होगा.
जानें कितना देना होगा चार्ज
1 जून 2021 के बाद यूजर्स ऑनलाइन डाटा स्टोर के लिए केवल 15GB फ्री स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. कंपनी गूगल वन प्लान्स (Google One plans) नाम के साथ ही यह प्लान की कीमत भी जारी की है. अगर आप 15GB से अधिक डाटा स्टोर करना चाहते हैं तो उसके लिए कंपनी ने आपको 1.99 डॉलर यानि 146 रुपये चार्ज देना होगा. गूगल वन प्लान्स (Google One plans) का वार्षिक सब्सक्रिप्शन (Annual subscription) भी उपलब्ध कराया जाएगा.
वार्षिक सब्सक्रिप्शन (Annual subscription) के लिए यूजर्स को 19.99 डॉलर यानि लगभग 1,464 रुपये का भुगतान करना होगा. यह स्पष्ट किया गया है कि आपके पुराने स्टोर किए गए फोटो आगे भी सेव रहेंगे उन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. यह चार्ज केवल 1 जून 2021 के बाद स्टोर किए जाने वाले डाटा पर ही लागू होगा. Google Pixel 2, Google Pixel 3, Google Pixel 4 और Google Pixel 5 स्मार्टफोन (Smart Phone) यूजर्स को फ्री हाई क्वालिटी फोटो (High quality photo) बैकअप की सुविधा मिलती रहेगी.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------