पंजाब (वीकेंड रिपोर्ट) : पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा है कि बारहवीं कक्षा में आने वाले सभी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले टीका लगाया जाएगा और प्रत्येक विषय में केवल चयनित और आवश्यक विषयों की परीक्षा आयोजित की जा सकती है। पंजाब के शिक्षा मंत्री ने यह जवाब 23 मई को केंद्रीय मंत्री समूह के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में हुए फैसले के आधार पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सुझाव के तौर पर भेजा है। इससे पहले पंजाब बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा था कि राज्य सरकार आने वाले समय में 12वीं की परीक्षा करवाने का फैसला लेती है तो पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) केंद्र सरकार के बैठक में रखे पहले विकल्प को चुनेगा।
इस विकल्प के तहत परीक्षा केंद्रों पर मेजर विषयों की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय तीन घंटे रहेगा। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. योगराज ने कहा कि वह राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के तहत ही फैसला लेंगे। हालांकि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएसईबी के चेयरमैन ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार परीक्षा में 3.18 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रशन पत्र परीक्षा केंद्रों में पहुंचा दिए गए हैं।
जून में परीक्षाओं की डेटशीट होगी जारी
राज्य में 2600 के करीब केंद्र बनाए गए हैं। जैसे ही सरकार परीक्षाओं को लेकर फैसला लेती है। उसके बाद जून में परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी जाएगी। इसमें हर विभाग के मेजर विषयों की परीक्षा होगी। जो विद्यार्थी परीक्षा वाले दिन संक्रमित पाए जाते हैं या फिर वह फिट नहीं होते हैं, तो उन्हें विशेष मौका दिया जाएगा।
इतना ही नहीं 10वीं और 8वीं के उन सभी विद्यार्थियों को एक विकल्प दिया है, जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। जिक्रयोग है कि कोविड की वजह से परीक्षाएं टल रही हैं। पीएसईबी की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों में पंजाब के अलावा हिमाचल, यूपी, बिहार, उत्तराखंड के विद्यार्थी भी शामिल हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------