नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : कोरोना (Corona) की दूसरी लहर ने देश में जमकर तबाही मचाई थी। अब धीरे-धीरे राहत मिलती नजर आ रही है। बीते डेढ़ महीने में पहली बार 24 घंटे में दो लाख से कम मामले सामने आए है। कोरोना (Corona) की वजह से होने वाली मौतों में भी कमी देखी गई है। एक दिन 3,496 मरीजों की मौत हो गई। 3 मई के बाद पहली बार देश में कोरोना (Corona) से होने वाली मौतों की संख्या 3500 से कम रही है।
24 घंटे में 1,95685 नए कोरोना केस मिले। 14 अप्रैल के बाद पहली बार यह आंकड़ा दो लाख से नीचे रहा है। अब देश में ऐक्टिव केसों की संख्या 26 लाख के नीचे आ गई है। 3 लाख 26 हजार मरीज कोरोना से ठीक हो गए है। राज्य अभी लॉकडाउन में ढील नहीं देना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, पुदुचेरी, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं।
देश के 19 राज्यों में लॉकडाउन जैसी पबंदियां लागू हैं। अब सरकार कह रही हैं कि सभी को धीरे- धीरे से छूट दी जाएगी। कोरोना के कम गिनती के बीच नई चुनौती सिर उठा रही है। कई राज्यों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------