कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब पुलिस द्वारा कोविड पर लगाए गए कर्फ्यू के दौरान समाज के कमजोर वर्गों के लोगो को राशन और पका हुआ खाना उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई ‘फूड हेल्पलाइन’ के तहत कपूरथला जिले के 1100 परिवारों को सूखा खाना और पका हुआ खाना उपलब्ध कराया गया है। एस. एस.पी. कपूरथला कंवरदीप कौर ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और डीजीपी दिनकर गुप्ता ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 और 112 जारी किए है, जिसके तहत 15 मई से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने और मरीजों को होम आइसोलेशन में भोजन पहुंचाने की सुविधा शुरू की गई है।
जिले के 15 थानों के क्षेत्रफल के हिसाब से सिर्फ 15 विशेष टीमें बनाई गई हैं जो कि ‘फूड हेल्पलाइन’ पर मिले संदेश के मुताबिक वे तत्काल जरूरतमंदों से संपर्क कर उन्हें पका हुआ खाना उपलब्ध करा रहे हैं। यह हेल्पलाइन सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे काम करती है।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें विशेष रूप से जिले में झुग्गी बस्तियों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। प्रत्येक थाने में भोजन बनाने की मेस में भी भोजन बनाने की क्षमता बढ़ाई जा रही है। उन्होंने जरूरतमंद लोगों से इस मुश्किल घड़ी में पंजाब पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क करने की अपील की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------