जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : शहर में कोरोना संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है। शुक्रवार को जहां 551 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं, 13 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। कोरोना संक्रमण से लगातार बढ़ती मौतों ने चिंता बढ़ा दी है। खासकर इसलिए भी कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके लिए लोगों की मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंस न रखने को कारण मान रहे हैं।
वहीं, DC घनश्याम थोरी ने उम्मीद जताई आने वाले 10 दिनों में कोरोना पीक पर पहुंचेगा और उसके बाद मरीजों के आंकड़े में कमी आनी शुरू हो जाएगी। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि कोरोना से जुड़ी सावधानियों के प्रति लोग लापरवाही न बरतें।
कोरोना पॉजिटिव मरीज 52 हजार के पार, मरने वालों की गिनती 1,216 पहुंची
जालंधर में मार्च से कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। जिले में कन्फर्म केसों की गिनती तेजी से बढ़कर 52 हजार को पार कर 52,376 हो चुकी है। हालांकि इनमें से 45,545 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। सबसे बड़ी चिंता अब तक हुई 1216 मौतों का आंकड़ा है। इसके अलावा लगातार बढ़ते हुए एक्टिव केस भी अब 5616 तक पहुंच चुके हैं। पहले के मुकाबले होम आइसोलेशन यानी घर पर रहकर इलाज करने वालों की गिनती घट रही है और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज बढ़ते जा रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------