नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर कंगना अपनी पोस्ट को लेकर चर्चाओं में आई हैं. रविवार को एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम द्वारा कोविड से संबंधित पोस्ट डिलीट कर दिया गया है. कंगना ने इसके बाद इंस्टाग्राम पर बेहद ही व्यंग्यात्मक स्टोरी शेयर की है. ये स्टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
कंगना रनौत ने खुद इस बात की जानकारी दी है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी भड़ास निकाली है। कंगना ने लिखा, ‘इंस्टाग्राम ने मेरी पोस्ट को डिलीट कर दिया है जिसमें मैंने कोविड को ध्वस्त करने की धमकी दी थी क्योंकि कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गई थी। मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने वाला तो सुना था ट्विटर पर लेकिन कोविड फैन क्लब, कमाल है। इंस्टाग्राम पर अभी दो दिन हुए हैं लेकिन लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------