जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी की अध्यक्षता में वर्चुअल प्लेटफार्म पर मातृ दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी मदर्स के साथ ‘कुकिंग विदाउट फायर’ प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने पोषक तत्वों वाली शाकाहारी डिश विदाउट फायर तैयार की तथा वीडियो व तस्वीरें आयोजकों के साथ शेयर की। जज की भूमिका दिव्या चढ्डा व ऋचा ने निभाई।
उन्होंने कहा कि सभी डिश इनोवेटिव थी व बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित की गई थी। +2 कामर्स की छात्रा खुशी ने प्रथम, +1 नान मेडिकल की छात्रा नमनप्रीत ने द्वितीय व +2 की छात्रा राखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने सभी छात्राओं व फैकल्टी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने छात्राओं की इनोवेशन की प्रशंसा की। उन्होंने स्कूल कोआर्डिनेटर मीनाक्षी स्याल को इस प्रतियोगिता को करवाने के लिए बधाई दी। मीनाक्षी स्याल ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया तथा कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं में छिपी प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होती हैं। इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------